आरक्षण: हमारे देश का सुप्रीम कोर्ट कितना सक्रिय है ?- रघु ठाकुर
नयी दिल्ली, 14 जून: इस देश के महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर आज देश के सुप्रीम कोर्ट की सक्रियता और विशेषकर "आरक्षण" ऐसे सवेदनशील मामले में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर यह लिखते हुए अपनी चिंता को शेयर किया है।
श्री ठाकुर ने चिता व्यक्त करते हुए लिखा है क़ि, "हमारे देश का सुप्रीम कोर्ट कितना सक्रिय है?-
2015 में सुप्रीम कोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण पर स्थगन देकर इस विषय को संविधान पीठ के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था।
2018 का आधा वर्ष तक बीत गया पर 3 वर्षों में पीठ का ही गठन नहीं हो सका।
फैसला न जाने कब होगा।"
ज्ञातव्य हो क़ि, गर्मियों की छुट्टी के दौरान काम कर रही अवकाशकालीन पीठ के जजों ने सरकार के विशेष निवेदन पर सिर्फ यह स्पष्टीकरण दिया कि कानून के अनुसार SC/ST वर्ग में प्रमोशन देने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन उसे प्रमोशन के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश बताकर प्रचारित कर दिया गया, जिससे आने वाले समय में समस्या और जटिल हो सकती है. केंद्र और राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट के 2006 के आदेश के बावजूद कानूनी प्रक्रिया का पालन करने में विफल रही हैं, तो फिर इस स्पष्टीकरण से हज़ारों कर्मचारियों का प्रमोशन कैसे हो जाएगा...?
swatantrabharatnews.com