आयरलैंड में जब 2500 महिलाओं ने निर्वस्त्र होकर लगाई डुबकी
इस कार्यक्रम की एक और खास बात यह थी कि इसमें शरीक हुईं ज्यादातर महिलाएं खुद भी कैंसर पीड़ित थीं. इस कार्यक्रम से चैरिटी के लिए पौन तीन लाख यूरो (2 करोड़, 19 लाख रुपये) इकट्ठा किए गए.
आयरलैंड के विकलो में 2500 से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ निर्वस्त्र होकर समुद्र में डुबकी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त वहां काफी ठंड थी और समुद्र का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब है. इन महिलाओं ने इतनी ठंड में यह कदम कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए काम करने वाली संस्था पिंक टाई के लिए उठाया था.
इस कार्यक्रम की एक और खास बात यह थी कि इसमें शरीक हुईं ज्यादातर महिलाएं खुद भी कैंसर पीड़ित थीं. इस कार्यक्रम से चैरिटी के लिए पौन तीन लाख यूरो (2 करोड़, 19 लाख रुपये) इकट्ठा किए गए.
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के नाम था, जहां 786 लोगों ने इसी तरह निर्वस्त्र होकर समुद्र में डुबकी लगाई थी.
दरअसल डी फेदरस्टोन पिछले छह सालों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं. अमेरिकी अखबार इंडिपेंडेंट से वह कहती हैं, 'मुझे लगा था कि यहां करीब 1500 लोग जुटेंगे, लेकिन यह संख्या तो बहुत ज्यादा थी. पूरा समुद्र तट ही भरा हुआ था. यह बेहद शानदान रहा.'
फेदरस्टोन बताती हैं, 'इसमें शामिल आधी महिलाएं कैंसर पीड़ित थी, या कभी कैंसर की गिरफ्त में रह चुकी थीं या फिर वे किसी कैंसर पीड़ित की याद में यहां आई थी. हर महिला के पास अपनी कहानी थी कि वे यहां क्यों आई हैं.
(साभार- न्यूज़- 18)
swatantrabharatnews.com