तलाक केस में जज ने कहा बीवी के साथ रहो, पति ने कोर्ट में ही पी लिया जहर
सूरत, 11 जून: गुजरात में भरुच के एक कोर्ट में पति ने जहर देकर जान देने कोशिश की तो हड़कंप मच गया। तलाक केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट में जज ने पति को बीवी के साथ रहने की सलाह दी। पति ने वहीं जज के सामने ही जहर पी लिया। पुलिस तुरंत उसे अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है।
कमलेश गोंदालिया से तलाक के लिए पत्नी नीता ने भरुच की अदालत में तीन साल पर अर्जी दाखिल की थी। घरेलू कलह के वजह से दोनों साथ नहीं रहना चाहते थे। नीता कमलेश की दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी से कमलेश पहले ही तलाक ले चुके हैं। कमलेश डायमंड पॉलिश करने का कारोबार करते हैं और पहली पत्नी से हुआ बेटा उनके साथ रहता है। मैरिज ब्यूरो के माध्यम से उन्होंने नीता से दूसरी शादी की थी। नीता भी तलाकशुदा थी।
शादी के दो महीने बाद प्रेग्नेंट हुई नीता मायके चली गई। इसके बाद जब कमलेश ने लड़ाई-झगड़े से परेशान होकर साथ रहने से इनकार कर दिया तो नीता ने भरुच कोर्ट में तलाक और गुजारे भत्ते के लिए केस किया था। तीन साल से चल रहे केस की सुनवाई हो रही थी। जज ने कमलेश को नीता के साथ शांतिपूर्वक रहने की सलाह दी। नीता मान गई लेकिन तभी कमलेश ने कोर्ट में ही जहर पी लिया। इस मामले में कमलेश के खिलाफ थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
(साभार- One India)
swatantrabharatnews.com