आखिर एसपी के फटकार के बाद ही क्यों दर्ज होता है मुकदमा
- दर्ज हुआ गैंगरेप का मुकदमा, चार दिन से थाने का चक्कर लगा रही थी पीड़िता
अंबेडकरनगर, 10 जून: अकबरपुर थाने में एक पीड़िता की तहरीर पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला 28 मई का है।गोसाईगंज थानांतर्गत राममहर गांव निवासी एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री के साथ शिवबाबा दर्शन करने आई थी।
जब वह दर्शन कर बाहर निकली तो महिला को उसकी बहन के जेठानी का लड़का बबलू मिल गया।
उसने कहा कि मौसी, हमारे दोस्त मिठाईलाल की टेम्पो में बैठो, हम चल रहे हैं।
माँ बेटी टेम्पो में बैठ गयी। कुछ दूर जाने के बाद बबलू ने कहा कि मौसी, टेम्पो में हवा कम है,आप उतर जाओ ,हवा भराकर आ रहे है। महिला को उतारकर वे सब टेम्पो लेकर गायब हो गए। फोन करने पर अभी आ रहे है,कहते रहे।
इसी बीच लड़की को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिला दिया और उसे लेकर अकबरपुर एक कमरे पर चले गए जंहा बबलू,मिठाईलाल व उसके दोस्त ने उसके साथ दुराचार किया।
होश में आने पर बालिका ने स्वयं को एक कमरे में बंद पाया।
उधर जब लड़की की माँ ने बबलू को फोन कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी तो, कुछ देर बाद मिठाईलाल उसे गांव के बाहर चैराहे पर उतारकर भाग निकला।घर पहुंची लड़की ने आपबीती बतायी तब दूसरे दिन वे सब गोसाईगंज थाने पहुंचे।
तीन दिन वँहा दौड़ाने के बाद उन्हें अकबरपुर का मामला बताकर भेज दिया गया।
तब से वह अकबरपुर थाने का चक्कर लगा रही थीं ।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक की फटकार पर अकबरपुर पुलिस ने मिठाई लाल के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।
(साभार-प्रियंका)
swatantrabharatnews.com