पंजाब के चरणप्रीत ने UK में रचा इतिहास, पगड़ी पहनकर ‘ट्रूपिंग द कलर सेरेमनी’ में हुए शामिल
चरणप्रीत सिंह लाल का जन्म पंजाब में हुआ, बाद में उनका परिवार ब्रिटेन आ गया. चरणप्रीत सिंह लाल ने साल 2016 में ब्रिटिश आर्मी ज्वॉइन की.
पंजाब के रहने वाले चरणप्रीत सिंह लाल ब्रिटिश आर्मी के ‘ट्रूपिंग द कलर सेरेमनी’ (तैनाती से पहले की परेड) में शामिल हुए. वो पहले सिख हैं, जिसे ये गौरव हासिल हुआ. चरणप्रीत सिंह उन एक हजार सैनिकों में हैं, जिन्हें ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ-2 के आधिकारिक जन्मदिन पर होने वाले मार्च में होने का मौका मिला.
इस परेड में आर्मी ड्रिल्स, म्यूजिक और घुड़सवारी जैसे कार्यक्रम हुए. इस तरह के परेड की शुरुआत मध्ययुग में हुई थी. तब सैनिकों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राजाओं के सामने परेड होती थी. करीब एक हजार से ज्यादा सैनिकों ने इस परेड में हिस्सा लिया.
चरणप्रीत सिंह लाल का जन्म पंजाब में हुआ, बाद में उनका परिवार ब्रिटेन आ गया. चरणप्रीत सिंह लाल ने साल 2016 में ब्रिटिश आर्मी ज्वॉइन की. चरणप्रीत सिंह ने ब्रिटिश मीडिया से बात करते हुए कहा. 'मैं गर्व महसूस कर रहा हूं, मैं जानता हूं कि दूसरे लोग भी मुझ पर गर्व महसूस कर रहे हैं.'
चरणप्रीत सिंह ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे जैसे लोग, न सिर्फ सिख धर्म के बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी ब्रिटिश आर्मी ज्वॉइन करने के लिए उत्साहित होंगे'
‘ट्रूपिंग द कलर सेरेमनी’ हर साल जून महीने में आयोजित होती है. ये शनिवार का दिन होता है और इस दिन ब्रिटेन के राजा का आधिकारिक जन्मदिन होता है. जिसकी शुरुआत साल 1748 में हुई थी. हालांकि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल, 1926 को हुआ था.
(साभार- न्यूज़-18)
swatantrabharatnews.com