दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, IGI एयरपोर्ट आने वाली 18 विमानें डायवर्ट
नयी दिल्ली, 09 जून: दिल्ली में आज तेज धूप, चिलचिलाती गर्मी के बीच दोपहर बाद एकाएक मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेजी से बादल घिर आए। और महज थोड़े से समय के अंतराल में अंधेरा छा गया। तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने लगी।
शाम करीब साढे 5 बजे से बादलों की लुकाछिपी के साथ तेज हवाएं चलीं और चंद मिनटों में ही धूल भरी आंधी शुरू हो गई। मौसम डरावना हो गया और अंधेरा छा गया है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई है।
वही ,तेज हवा और भारी बारिश के कारण दफ्तर से घर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धने अंधेरे और आंधी तूफान की वजह से लोग रोड पर गाड़ियों की लाइट जलाकर घर की ओर निकल रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली एनसीआर में अगले तीन घंटे में भूलभरी आंधी और तेज तूफान के साथ हल्की बारिश होगी, और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हवा चलेगी।
उधर, मुंबई में बारिश की खबरें सामने आ रही हैं. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश की वजह से कई फ्लाइट्स भी देर हुई हैं।
किसी भी हालात से निपटने के लिए संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी की गई है ताकि तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। इसके अलावा कर्नाटक, गोवा और दक्षिणी महाराष्ट्र में 10 जून तक भारी बारिश हो सकती है। उत्तर भारत में 9 और 10 जून को बारिश हो सकती है.देश के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई है।
खराब मौसम के चलते दिल्ली आने वाली सभी उड़ानों को या तो रोक दिया गया है या फिर डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन भी रोक दिए गए हैं. शाम करीब 5 बजे राष्ट्रीय राजधानी में मौसम अचानक बदल गया. यहां शाम से ही अंधेरा छाया हुआ है. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि दिल्ली आने वाली 18 विमानों को डायवर्ट किया गया है.
(साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com