प्रक्रिया को ताक पर रख गोंडा और फतेहपुर के डीएम को किया गया सस्पेंड: एसोसिएशन
लखनऊ, 08 जून: यूपी आईएएस एसोसिएशन ने गोंडा के डीएम जेबी सिंह और फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशांत को निलंबित किए जाने में तय प्रक्रिया का पालन न किए जाने का आरोप लगाया है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव राजीव कुमार से मिलकर दोनों अधिकारियों को बहाल किए जाने की मांग की है।
एसोसिएशन के सचिव आलोक कुमार-तृतीय शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कपूर, संजय भूसरेड्डी, अमित मोहन प्रसाद, नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, सुधीर गर्ग, भुवनेश कुमार, पार्थसारथी सेन शर्मा, अमित कुमार, पंकज कुमार आदि के साथ शाम को मुख्य सचिव से मिले।
एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य सचिव को बताया कि आईएएस अधिकारियों के निलंबन को लेकर जो प्रक्रिया तय है, उसका इन दोनों अफसरों के निलंबन में पालन नहीं किया गया है। ऐसे में दोनों अफसरों का निलंबन वापस लेकर बहाल किया जाए।
मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री को सही तथ्यों की जानकारी देकर बहाल कराने की मांग की गई। मुख्य सचिव से मिलने के बाद एसोसिएशन के सचिव आलोक ने बताया कि मुख्य सचिव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
swatantrabharatnews.com