शाम 08:00 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 08 जून: आज शाम 08:00 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
1. दि. न्यायालय भाजपा-कार्यकर्ता
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के बाद हुई भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करने वाली याचिका आज खारिज कर दी।
2. दि.08 प्रणब शर्मिष्ठा
नयी दिल्ली, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज कहा कि उनका परिवार ‘लोकतांत्रिक और तर्कशील’ है तथा अपने पिता के साथ मतभेद जताने में उन्हें कोई समस्या नहीं है।
3. दि. आरएसएस प्रणब आडवाणी
नयी दिल्ली, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस मुख्यालय जाने और भारतीय राष्ट्रवाद पर विचार व्यक्त करने को देश के समसामयिक इतिहास की ‘‘महत्वपूर्ण घटना’’ बताया और कहा कि इस प्रकार खुलेपन की भावना और आपसी सम्मान के साथ विचारों के आदान प्रदान से सहिष्णुता और सौहार्द की भावना तैयार करने में मदद मिलेगी।
4. प्रादे. गुजरात वायुसेना खराबी
जामनगर, भारतीय वायुसेना के एक जगुआर लड़ाकू विमान में उस समय तकनीकी खराबी आ गई जब वह जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतर रहा था।
5. प्रादे. प्रणब संघ तोगड़िया
इंदौर, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में राष्ट्रवाद पर केशव बलिराम हेडगेवार और विनायक दामोदर सावरकर के विचारों का उल्लेख नहीं किया।
6. प्रादे. गडकरी सलमान
मुम्बई, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा के ‘संपर्क फोर समर्थन’ अभियान के तहत आज यहां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता एवं मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान से भेंट की।
7. प्रादे. फडणवीस माओवादी धमकी
मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर माओवादी संगठनों की ओर से धमकी भरे दो पत्र मिले हैं। ये पत्र पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
8. वि. पाक मुशर्रफ
इस्लामाबाद, पाकिस्तानी प्रशासन ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट को निलंबित कर दिया है।
9. वि. चीन भारत दूत
बीजिंग, चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावाले ने कहा है कि वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बनी सहमति शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के किंगडाओ सम्मेलन में परिलक्षित होगी।
10. खेल. हाकी श्रीजेश
बेंगलूरू, आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय हाकी टीम के कप्तान पी आर श्रीजेश का मानना है कि उनकी टीम नीदरलैंड के ब्रेडा में 23 जून से एक जुलाई तक होने वाली एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी में शीर्ष पर रहने का माद्दा रखती है।
11. खेल. हरियाणा दूसरी लीड कमाई
चंडीगढ़, हरियाणा सरकार ने अपने विभागों में कार्यरत खिलाड़ियों को व्यावसायिक और पेशेवर प्रतिबद्धताओं से होने वाली उनकी कमाई का एक तिहाई हिस्सा राज्य खेल परिषद में जमा कराने को कहा है जिसकी एथलीट कड़ी निंदा कर रहे हैं।
12. अर्थ. प्रभु वृद्धि
नयी दिल्ली, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर अगले दो साल में 8 प्रतिशत को पार कर सकती है।
13. अर्थ. कंपनी लेखा जोखा
नयी दिल्ली, सरकार नियमानुसार सालाना वितीय लेखा-जोखा दाखिल नहीं करने वाली कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com