समयपूर्व प्रसव के जोखिम का पता लगा सकता है नया रक्त परीक्षण
बोस्टन, 08 जून: वैज्ञानिकों ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक नया रक्त परीक्षण विकसित किया है जिससे यह सटीक पता चल सकेगा कि उनके बच्चे का जन्म समयपूर्व होने का जोखिम तो नहीं है।
इस तकनीक का इस्तेमाल भ्रूण के गर्भकाल का अनुमान लगाने के लिए भी किया जा सकता है और इससे प्रसव की तारीख भी पता लगाई जा सकती है। यह विश्वसनीय परीक्षण है और अल्ट्रासाउंड के मुकाबले कम खर्चीला है।
‘‘ साइंस’’ पत्रिका में बताया गया है कि यह परीक्षण समयपूर्व जन्म से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मददगार हो सकता है। दुनिया भर में हर साल 1.5 करोड़ नवजात ऐसी समस्याओं से पीड़ित होते हैं।
अब तक चिकित्सकों के पास यह पता लगाने का भरोसेमंद तरीका नहीं था कि प्रसव समयपूर्व तो नहीं होगा।
टीम ने गर्भावस्था के दौरान लिए रक्त के नमूनों की मदद से ऐसे जीन की पहचान की जो भ्रूणकाल और समयपूर्व जन्म के जोखिम के बारे में ऐसे संकेत देते हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है।
स्टेनफोर्ड में विजिटिंग प्रोफेसर मेड्स मेलबाय ने बताया , ‘‘ हमने ऐसे जीन की पहचान की जो महिला के समयपूर्व प्रसव के मजबूत सूचक होते हैं।’’
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com