गुजरात के जामनगर में क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान
नयी दिल्ली, 08 जून: गुजरात के कच्छ में भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दो दिन बाद ही अब जामनगर में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला. जामनगर में ट्रनिंग के दौरान जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वायुसेना मुख्यालय ने इस हादसे की वजह तलाशने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार गुजरात के जामनगर में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक बार फिर वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया. बताया जाता है कि विमान में सवार पायलट को पहले ही विमान में गड़बड़ी होने का अनुमान लग गया था जिसके बाद वह विमान से बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गुजरात के कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान के पायलट एयर कमोडोर संजय चौहान शहीद हो गए थे. यह विमान भी रूटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए जामनगर एयरबेस से उड़ा था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद एक गांव के खेत में जाकर गिर पड़ा. वायुसेना मुख्यालय ने इस हादसे की वजह तलाशने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया.
(साभार- INC)
swatantrabharatnews.com