रात्रि 09:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 07 जून: आज रात्रि 09:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
1. प्रादे. आरएसएस मुखर्जी
नागपुर, ‘‘राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशप्रेम’’ के बारे में आरएसएस मुख्यालय में अपने विचार साझा करते हुए पूर्व राष्ट्रपति एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत की आत्मा ‘‘बहुलतावाद एवं सहिष्णुता’’ में बसती है।
2. दि. स्वास्थ्य निपाह विषाणु
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि निपाह विषाणु के फैलाव में चमगादड़ों के प्राथमिक वाहक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
3. दि. मोदी स्वच्छता
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में स्वच्छता का कवरेज 38 प्रतिशत से बढ़कर करीब 80 प्रतिशत हो गया है।
4.दि. कांग्रेस आरएसएस लीड
प्रणब नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीरें देखकर पार्टी के लाखों कायकर्ताओं और भारत के बहुलवाद, विविधता एवं बुनियादी मूल्यों में विश्वास करने वालों को दुख हुआ है।
5. प्रादे. मुखर्जी लीड हेडगेवार
नागपुर, पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रणब मुखर्जी आज यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक सरसंघचालक केशव बलिराम हेडगेवार की जन्मस्थली पर गये और उन्होंने उन्हें भारत माता का महान सपूत बताया।
6. प्रादे. कर्नाटक लीड काला
बेंगलुरु, कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘‘काला’’ आज बेंगलुरू में कुछ मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई लेकिन कर्नाटक के अधिकतर हिस्से में यह प्रदर्शित नहीं हो सकी।
7. प्रादे. आरएसएस भागवत
नागपुर, पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हुए विवाद के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि यह ‘‘निरर्थक’’ बहस है और उनके संगठन के लिए कोई भी बाहरी नहीं है।
8. वि. ग्रीनकार्ड लीड भारतीय
वाशिंगटन, अमेरिका में स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त करने के लिए कतार में शामिल उच्च कौशल युक्त पेशेवरों में से तीन चौथाई संख्या भारतीयों की है।
9. खेल. खेल बीसीसीआई डोप
नयी दिल्ली, पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता को ‘अनजाने’ में डोपिंग उल्लघंन के लिये आठ महीने के लिये प्रतिबंधित किया गया है जो 15 जनवरी से शुरू हो गया है और 14 सितंबर को समाप्त होगा।
10. खेल. खेल ओपन पुरुष
पेरिस, रफेल नडाल ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए वर्षा से प्रभावित क्वार्टर फाइनल में आज यहां डिएगो श्वार्ट्जमैन को चार सेट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए रोलां गैरो में 11वें खिताब की ओर कदम बढ़ाए।
11. अर्थ. अंबानी वेतन
नयी दिल्ली, देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से लगातार 10वें साल 15 करोड़ रुपये वेतन मिला है। अंबानी ने स्वेच्छा से पिछले दस साल से वेतन में कोई वृद्धि नहीं ली है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com