अफगानिस्तान का तालिबान के खिलाफ सीज़फायर का ऐलान, 17 सालों में पहली बार हुआ ये
अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसके 12 जून से 19 जून तक रहने का संकेत देते हुए अपने आधिकारिक एकाउंट से ट्वीट किया कि संघर्षविराम ‘27 वें रोजे से ईद उल फितर के पांचवे दिन तक’लागू रहेगा.
अफगानिस्तान 07 जून: अफगानिस्तान सरकार ने ईद के मद्देनजर गुरुवार को तालिबान के साथ सप्ताह भर के संघर्षविराम की घोषणा की. हालांकि इस्लामिक स्टेट सहित अन्य आतंकी समूहों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे. अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसके 12 जून से 19 जून तक रहने का संकेत देते हुए अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया कि संघर्षविराम ‘27वें रोजे से ईद उल फितर के पांचवेंं दिन तक’लागू रहेगा.
तालिबान संघर्षविराम पर सहमत होगा या नहीं, इस बारे में तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया. वर्ष 2001 में अमेरिकी कार्रवाई से लेकर अब तक यह पहली बार है जब ऐसा कदम उठाया गया है.
इस संबंध में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘हम संघर्षविराम की घोषणा के संबंध में अपने अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं.’ संघर्षविराम की घोषणा का आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय आया है जब अफगानिस्तान के शीर्ष धर्म गुरु कुछ दिन पहले काबुल में एकत्र हुए और संघर्षविराम का आह्वान किया व आत्मघाती बम विस्फोटों और हमलों के खिलाफ फतवा जारी किया.
फतवा जारी होने के एक घंटे बाद ही एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था जिसमें सात लोग मारे गए थे. गनी ने कहा कि उनकी सरकार धर्म गुरुओं के आह्वान का समर्थन करती है.
(साभार- भाषा & न्यूज़ 18)
swatantrabharatnews.com