फ्यूएगो ज्वालामुखी के फटने से हुई तबाही की चौंकाने वाली तस्वीरें, राख में ढके कई गांव
मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में सदी का सबसे भयानक फ्यूएगो ज्वालामुखी फटने के बाद से अब तक उससे भारी तादाद में लाल-गर्म लावा और ज़हरीली गैस का गुबार निकल रहा है. देखें तबाही की ख़तरनाक तस्वीरें.
ग्वाटेमाला के 3,763 मीटर ऊंचे इस ज्वालामुखी में 3 जून को विस्फोट हुआ जिससे 8 किलोमीटर के दायरे में भयानक तबाही मची. इसकी चपेट में पास के दर्जन भर गांव आ गए. अल रेडियो में लावा से बर्बाद हो चुके एक घर के बाहर तैनात सैनिकों की ये तस्वीर है. (image credit: AP)
मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में सदी का सबसे भयानक फ्यूएगो ज्वालामुखी फटने के बाद से अब तक उससे भारी तादाद में लाल-गर्म लावा और ज़हरीली गैस का गुबार निकल रहा है. जिस तेज़ी से तबाही पहाड़ को चीरकर बाहर निकली उसने लोगों और दूसरे जीव-जन्तुओं को बचने का मौका नहीं दिया. हल्के बारिश और गर्म राख से निकल रहे धुएं के बीच ज़मीन पर पड़े मृत गायों की ये तस्वीर है. (image credit: AP)
इस ज्वालामुखी के फटने से सबसे ज़्यादा अल रेडियो, अलोतेनांगो और सैन मिगुएल गांव के लोग प्रभावित हुए. मारे गए लोगों में भी इन्हीं गांव के लोगों की तादाद सबसे अधिक है. ये सैटेलाइट तस्वीरें सैन मिगुएल गांव की हैं. बारिश और लगातार लावा से निकल रहे राख के कारण खोज और रेस्क्यू का काम बाधित हो रहा है.
राष्ट्रपति जिमी मोरालेस ने इन इलाकों में रेड अलर्ट और पूरे देश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. हालात बेकाबू होने पर आपातकाल की भी घोषणा की जा सकती है. ख़बर है कि इन इलाके से अब तक 10 हज़ार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल जा चुका है.
(साभार- न्यूज़ 18)
swatantrabharatnews.com