VIDEO सत्याग्रह का 19वां दिन: शिक्षा मित्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
> अभी तक 600 शिक्षामित्रों की मौत और मुख्यमंत्री के वादा-खिलाफी से शिखामित्रो में बढ़ रहा आक्रोश -प्रशासन मौन!
> 1 लाख 24 हज़ार पैरा टीचर्स को पूर्ण शिक्षक का दर्ज़ा और वेतमान देने ,नियमितीकरण, तथा मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को उचित मुवावजा और आश्रित को अनुकम्पा नियुक्त की मुख्य मांगो को लेकर
आम शिक्षक/ शिक्षामित्र एसोसिएशन, उ.प्र.के झंडे तले प्रदेश की राजधानी- लखनऊ में इको गार्डेन स्थित धरना स्थल पर आम शिक्षक/ शिक्षा मित्रों का सत्याग्रह/ अनिश्चितकालीन धरना प्रदेश अध्यक्ष- उमा देवी के नेतृत्व में पिछले 18 मई से जारी...
आइये देखते हैं इस वीडियो को जिसमें एसोसिएसन की अध्यक्षा- उमा देवी ने कहा कि, ये इस देश का दुर्भाग्य है .....
(Video साभार- You Tube)
लखनऊ, 07 जून: आम शिक्षक/ शिक्षामित्र एसोसिएशन, उ.प्र.के झंडे तले प्रदेश की राजधानी- लखनऊ में इको गार्डेन स्थित धरना स्थल पर आम शिक्षक/ शिक्षा मित्रों का सत्याग्रह/ अनिश्चितकालीन धरना प्रदेश अध्यक्ष- उमा देवी के नेतृत्व में पिछले 18 मई से जारी है.
धरना स्थल पर संघ की अध्यक्ष- उमा देवी ने बताया कि, अभीतक 600 शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है. 600 शिक्षामित्रों की हुयी मौत और मुख्यमंत्री के वादा-खिलाफी से शिक्षामित्रों में आक्रोश बढ़ रहा. प्रशासन मौन धारण किये हुए है. स्थित यह है कि, 600 शिक्षा मित्रों की मौत पर न तो योगी सरकार ने और न तो भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता अपनी संवेदना भी व्यक्त नहीं किये.
मुख्यमंत्री- योगी जी दिनांक 18 अप्रैल 2018 को हुयी वार्ता में शिक्षामित्रों की विधिसमात मांगो को उचित करार देते हुए अपनी सहमति देने और शीघ्र शासनादेश जारी कराने के आश्वासन के उपरांत किये जा रहे वादाखिलाफी से शिक्षा-मित्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसे बहुत समझा-बुझाकर नियंत्रित किया जा रहा है.
एसोसिएशन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पदचिन्हो पर चलता हुआ सत्याग्रह/ धरने पर बैठा है तथा अपनी विधि सम्मत मांगो को, जिसपर मुख्यमंत्री- योगी जी सहमति देते हुए शासनादेश जारी करने का गत 18 अप्रैल को आस्वस्त कर चुके हैं, पूरा करने का अनुरोध कर रहा है.
आज धरने का 19 वां दिन है. अब हमलोग यहां से तभी जाएंगे, जब तक सरकार हमारी विधिसम्मत मानगो को मान नहीं लेती है और अपना बयान जारी नहीं कर देती.
मुख्य मांगों में 1 लाख 24 हज़ार पैरा टीचर्स को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम क़ानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्ज़ा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्ण शिक्षक का वेतमान देने, नियमितीकरण, तथा मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को उचित मुवावजा और आश्रित को अनुकम्पा नियुक्त देने की मांग है.
सत्याग्रह/धरने पर प्रदेश अध्यक्ष- उमा देवी के साथ प्रांतीय संरक्षक- चंद्रशेखर गुप्ता, एसोसिएशन की प्रांतीय महामंत्री - रेखा चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- संतोष दूबे, मीडिया प्रभारी- अर्चना तिवारी और उपाध्यक्ष- राजिव यादव सहित सैकङों सिखामित्र बैठे हैं.
swatantrabharatnews.com