इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, पुलिस की जीप और बाइक फूंकी
पुलिस के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल के कुछ छात्रों को रूम खाली करने का नोटिस भेजा था. इसी को लेकर छात्रा विरोध कर रहे थे, जिसमें उन्होंने उपद्रव और आगजनी की.
इलाहाबाद, 05 जून: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने पुलिस की एक बाइक और जीप के साथ एक रोडवेज बस में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि ये छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन के हॉस्टल खाली कराए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. इस मामले में कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है. सभी के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि उपद्रव करने वाले छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल के कुछ छात्रों को रूम खाली करने का नोटिस भेजा था. इसी को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे, जिसमें उन्होंने उपद्रव और आगजनी की.
जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल खाली करने का फैसला किया है. इसे लेकर 12 जून से कार्रवाई शुरू होनी है. इस बीच हॉस्टल को खाली कराए जाने के फैसले के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इस दौरान छात्रों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया. इसके बाद छात्रों ने पुलिस की जीप और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को भगाया तो गुस्साए छात्रों ने हिन्दू हॉस्टल के बाहर रोडवेज बस को खाली करवाकर उसमें आग लगा दी.
मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर किसी तरह काबू पाया. उधर यूनिवर्सिटी के आसपास पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई है. डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाल ली है. सभी हॉस्टलों में दबिश दी जा रही है. मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई है.
swatantrabharatnews.com