खूबसूरत Actresses थीं उसका शिकार, Film Festivals थे शिकारगाह
हॉलीवुड के कामयाब फिल्म निर्माताओं में शुमार 66 वर्षीय हार्वे वीनस्टीन पर दो दशकों से फिल्म अभिनेत्रियों के साथ रेप, यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं. इन कहानियों के मद्देनज़र सवाल उठ रहा है कि क्या वीनस्टीन को सीरियल रेपिस्ट करार देकर ट्रायल चलना चाहिए?
Story 1 : साल 2012-13
“तुम मीडिया में जिन औरतों के साथ दिखती हो, क्या उनमें से किसी के साथ कभी सोई हो?” यह हार्वे ने कारा से पूछा तो कारा सकपका गई. इस समय कारा एक्टिंग के शुरुआती दौर में थी और एक फिल्म में काम कर रही थी तभी एक दिन अचानक उसके पास हार्वे का कॉल आया. हार्वे के इस सवाल पर चुप रह गई कारा से फौरन बाद हार्वे ने कहा कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे फिल्मों में कभी स्ट्रेट महिला का रोल नहीं मिलेगा और हो सकता है कि फिल्मों में काम ही न मिले.
इस कॉल के एक—दो साल बाद अपनी आगामी फिल्म के डायरेक्टर से मुलाकात के लिए कारा एक होटल की लॉबी में थी. वहां हॉलीवुड फिल्म उद्योग का मुगल कहा जाने वाला हार्वे मौजूद था. वह डायरेक्टर जल्द ही कारा और हार्वे को वहां छोड़कर चला गया. उस लॉबी में बैठे हुए हार्वे ने कारा को मजबूर किया कि वह उसके साथ बातचीत करे. बातचीत के दौरान हार्वे ने एक्ट्रेसेस के साथ रहे अपने संबंधों के बारे में बताया और कारा से कहा कि उन सबने उसकी बात मानी तो आज वो सब कामयाब हैं.
अपने शारीरिक संबंधों की कहानियां सुनाने के बाद हार्वे ने कारा को अपने कमरे में आने के लिए कहा. कारा ने मना किया लेकिन हार्वे की सेक्रेट्री ने कहा कि जब तब वह हार्वी की बात नहीं मानेगी, उसकी कार उसे यहां से ले जाने के लिए नहीं आ सकेगी. कारा ने खुद को मजबूर महसूस किया और डरा हुआ भी. कारा ने बात मान ली और कुछ ही देर में वह हार्वे के कमरे में पहुंची.
उस कमरे में पहले से एक लड़की थी जिसे देखकर एक पल को कारा ने महसूस किया कि शायद वह अब सुरक्षित रहेगी. लेकिन एक ही पल में उसका यह एहसास जाता रहा जब हार्वे ने कारा से उस लड़की को किस करने के लिए कहा. हार्वे के इशारे पर वह लड़की कारा के साथ वैसे ही एक्ट करने लगी जैसे हार्वे चाहता था. घबरा गई कारा ने दरवाज़े की तरफ रुख किया तो हार्वे सामने अकड़कर खड़ा हो गया. इसके बाद डरी सहमी कारा के साथ वह ज़बरदस्ती करने लगा.
किसी तरह कारा ने हार्वे से छुटकारा पाकर खुद को उस कमरे से बाहर निकाला. इसके बाद अभिनेत्री कारा डेलेविंगने को उस फिल्म में एक रोल मिला जिसमें हार्वे बतौर प्रोड्यूसर/प्रैज़ेंटर शामिल था.
Story 2 : साल 1997
हार्वे की कंपनी के एक निर्माता ने एशिया को एक पार्टी के लिए होटल में बुलाया. जैसे ही एशिया होटल पहुंची तो उसे पता चला कि कोई पार्टी नहीं है. हार्वे अपने होटल रूम में अकेले उसका इंतज़ार कर रहा है. इटली की अभिनेत्री एशिया इस वक्त कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में यहां थी तब उसके साथ एक रात यह हुआ.
होटल रूम में पहले हार्वे ने एशिया के काम की खूब तारीफ की और उसे कम्फरटेबल होने को कहा. इसके बाद हार्वे बाथरूम में गया और कुछ ही देर में एक बाथरॉब पहने हुए वापस रूम में आया. हार्वे के हाथ में लोशन की एक बॉटल थी. हार्वे ने एशिया को अपनी पहुंच, ताकत और पोज़ीशन दिखाकर मजबूर किया कि वह उसके शरीर पर मसाज करे.
मजबूर एशिया ने जैसे ही हार्वे को मसाज देना शुरू किया, वैसे ही हार्वे ने उसके कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करते हुए उसका शारीरिक शोषण किया. इस दौरान एशिया उसे ऐसा करने से मना करती रही लेकिन हार्वे ने एक न सुनी. हार्वे उसे अपनी आंखों और बातों से डराता रहा. एशिया मना करती रही लेकिन हार्वे मनमानी करता रहा.
"मैं 1997 में जब कान्स में थी तब हार्वे वीन्सटीन ने मेरे साथ बलात्कार किया था. तब मैं 21 साल की थी और यह फेस्टिवल हार्वे के लिए अपने शिकार तलाशने की जगह हुआ करती थी." — एशिया अर्जेंटो
मसाज था हार्वे का शौक
हॉलीवुड की आॅस्कर विजेता एक और अदाकारा ग्वेनेथ पाल्ट्रो का कहना है कि जब वह 22 साल की थी जब एक फिल्म एमा में लीड रोल आॅफर करने के बहाने से हार्वे ने उसे होटल में बुलाया था. वहां कुछ ही देर में हार्वे ने पाल्ट्रो के साथ छेड़छाड़ शुरू की और ज़बरदस्ती करते हुए वह उसके साथ मसाज करने लगा. मसाज के बाद या दौरान यौन उत्पीड़न की कहानियां और भी अभिनेत्रियों ने बताई हैं.
हार्वी द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार होने के पाल्ट्रो के खुलासे के बाद हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलीना जोली ने भी हार्वे से जुड़े अपने अनुभव बयान करते हुए कहा —
"नौजवानी के समय में हार्वे के साथ खराब अनुभव की कहानी मेरे पास भी है. एक फिल्म की रिलीज़ को लेकर होटल रूम में यह सब कुछ हुआ था. नतीजतन, मैंने तय किया कि हार्वे के साथ मैं भविष्य में काम नहीं करूंगी और अपनी साथी अदाकाराओं को भी मैं चेता देती थी. किसी भी क्षेत्र में, किसी देश में महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए."
यह है हार्वी का बयान
कभी कान्स तो कभी टोरंटो जैसे फिल्म उत्सवों में अदाकाराओं को अपना निशाना बनाता रहा था हार्वे. कभी कास्टिंग काउच तो कभी धमकी तो कभी ब्लैकमेलिंग के ज़रिये हार्वे ने यौन शोषण को अंजाम दिया. 90 के दशक से दो दशकों तक हार्वे द्वारा अभिनेत्रियों के शोषण किए जाने के आरोप लगने के बाद पिछले दिनों ही उसे मायरामैक्स कंपनी में पद से हटाया जा चुका है.
हॉलीवुड के चर्चित #MeToo कैंपेन के ज़रिये हुए इस तरह के मामलों के खुलासे के बाद हार्वे के प्रवक्ता की ओर से बार—बार जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हार्वे ऐसे आरोपों को खारिज करते हैं और दावा है कि उन्होंने बिना सहमति के किसी के साथ कभी कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया है.
तो क्या है सच?
अदाकारा रोज़ मैक्गॉवन ने #MeToo कैंपेन के ज़रिये हार्वे पर रेप करने का आरोप लगाया. एक लंबी फेहरिस्त है उन अदाकाराओं की जिन्होंने हार्वे पर रेप या यौन उत्पीड़न या शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं.
एशले जड, मायरा सॉर्विनो, रोज़ैना एरकेट जैसी करीब 60 अभिनेत्रियों ने पिछले कुछ समय में हार्वे के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए हैं. अब 60 झूठे हैं या एक? यह अभी तक तय नहीं हो पाया है क्योंकि कुछ अभिनेत्रियों ने कानूनी कार्यवाही शुरू तो की है लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकला है.
जॉर्ज क्लूनी जैसे कुछ अभिनेता और पीटर जैक्सन जैसे कुछ फिल्मकार भी इन अभिनेत्रियों के समर्थन में आ चुके हैं और हार्वे के खिलाफ बयान दे चुके हैं. मायरा सॉर्विनो के पिता खुद एक अभिनेता रहे हैं और उन्होंने मायरा के खुलासे के बाद हार्वे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए यहां तक कह दिया है कि अगर हार्वे को सज़ा नहीं मिली तो वह खुद उसे सबक सिखा देंगे.
और आखिरकार
इसी साल जनवरी में हार्वे की पर्सनल असिस्टेंट रही भारतीय मूल की संदीप रेहल ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि उसके साथ यौन शोषण किया गया. उसे एक तरह से सेक्स गुलाम बनाकर रखा गया और उसे हार्वे के सेक्स शिकारों के लिए होटल बुकिंग आदि कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा.
इन तमाम आरोपों के बाद पिछले दिनों मई के आखिर में हार्वे की गिरफ्तारी हुई. हार्वे पर रेप का मुकदमा दायर किया गया. आगे कार्रवाई जारी है लेकिन हार्वे को 1 मिलियन डॉलर की रकम पर ज़मानत दी गई है. हालांकि हार्वे का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया है और जीपीस डिवाइस द्वारा उसकी हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है.
(साभार- न्यूज़- 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com