भ्रष्टाचार अब आचरण नहीं जीवनशैली बन गया है___ राघवेंद्र सिंह
ललितपुर, 30 मई: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने भ्रष्टाचार पर आयोजित एक गोष्ठी में कहा कि,भ्रष्टाचार अब आचरण नहीं जीवनशैली बन गया है।
किसी भी प्रकार के कार्यालयों में पीठासीन अधिकारी के सामने ही उनके स्टैनो , बाबू , चपरासी और अर्दली इसे लेना अपना अधिकार समझते हैं।
उन्होंने कहा कि, हम सब को अपनी आदतों में सुधार करना पडेगा क्योंकि हम भी उन्हें देकर जाने- अनजाने में एक प्रकार से सहभागी बन जाते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।
अतैव आज हमें यह संकल्प लेना होगा कि, हम न तो भ्रष्टाचार के सहभागी बनेंगे और न ही भ्रष्टाचार पर मौन रहेंगे। अब हम सब इस भ्रष्ट आचरण को समाप्त करने में भागीदारी करेंगे।
swatantrabharatnews.com