उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में और सुधार की जरूरत : रामनाईक
सहारनपुर, 24 मई: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में अभी और सुधार की जरूरत है। विकास के लिए प्रदेश में निवेश का यह सबसे उपयुक्त समय है। गत फरवरी माह में हुई इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर 1045 उद्यमियों ने हस्ताक्षर किए। हमें अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है।
गुरुवार को शोभित विवि, गंगोह के प्रथम दीक्षा समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में एक वर्ष में परिवर्तन की लहर आई है। शैक्षिक दृष्टि से कई आयाम स्थापित हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नए बदलाव का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किए गए सर्वशिक्षा अभियान को जाता है। राज्यपाल ने कहा कि दीक्षा समारोह के लिए विवि अपनी पोशाक तय कराएं, ताकि इसमें भारतीय झलक दिखे।
दूसरी तरफ लखनऊ से सहारनपुर आने-जाने के दौरान हेलीकॉप्टर काईंधन लेने बरेली पुलिस लाइन्स उतरा। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने जहरीली शराब से कानपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में हुई मौतों पर चिंता जताई। बोले, जहरीली और नकली शराब सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। प्रदेश सरकार कठोर कार्रवाई पर विचार करे। उन्होंने कहा कि बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर है। वहां जल्द ही फुले की प्रतिमा स्थापित होगी।
(साभार- जेएनएन)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com