सपा-बसपा का गठबंधन अपवित्र :योगी
देश और प्रदेश में लोग पानी बिना मरें या गोली खाकर मरें, प्रधान मंत्री मोदी और मुख्य मंत्री योगी चुप रहेंगे अथवा चुनाव मोड़ में रहेंगे.
बिजली पानी की मार कहां हो सरकार.. उत्तर प्रदेश से तय होती है देश की सियासत, लेकिन राजधानी लखनऊ में बिन पानी और बिजली शहर का बुरा हाल है, जो बढ़ने वाली गर्मियों में और परेशान कर सकता है.
___ सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष(उ. प्र.)- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
लखनऊ, 24 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन को अपवित्र बताते हुए आज नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की।
योगी ने आज शाम यहां नूरपुर विधानसभा के 28 मई को होने जा रहे उपचुनाव के लिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा का बेमेल गठबंधन अपवित्र है। उन्होंने दोनों दलों की सरकारों के कार्यकाल को याद दिलाते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में किसानों के हित के लिए जहां गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया वहीं किसानों के कर्जे माफ करने का वादा भी पूरा किया गया। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के भाजपा के वादे पर कहा कि शीघ्र एक लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती की जायेगी।
इस खबर और आज-कल के हालात पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा और पुलिस की गोली से 13 लोगों की मौत पर प्रधान मंत्री- मोदी जी चुप हैं तो प्रदेश में क़ानून व्यवस्था कि धज्जियां उड़ चुकी हैं जिसका उदाहरण वकीलों तक कि हत्याएं हो रही हैं तथा विधायक तक सुरक्षित नहीं हैं, उत्तर प्रदेश की राजधानी में लोग पानी और बिजली के लिए त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहे हैं परन्तु देश के प्रधानमन्त्री - मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी जी इन समस्याओं पर मौन हैं लेकिन वोट के लिए वे हमेशा चुनाव मोड में रहते हैं.
क्या वे मौन का कारण जनता को बताएँगे.
श्रीवातव ने कहा कि, बिजली पानी की मार कहां हो सरकार.. उत्तर प्रदेश से तय होती है देश की सियासत, लेकिन राजधानी लखनऊ में बिन पानी और बिजली शहर का बुरा हाल है, जो बढ़ने वाली गर्मियों में और परेशान कर सकता है.
swatantrabharatnews.com