तूतीकोरिन में पुलिस की गोली से 13 लोगों की मौत! राष्ट्रपति जी से अपील: जन हत्यारी सरकार को बर्खास्त करें.__ रघु ठाकुर
नयी दिल्ली, 24 मई: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा पर जहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है, वही पुलिस की गोली से 13 लोगों की हुयी मौत पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने भारत के राष्ट्रपति जी से अपील की है कि,
1. गोली चलाने वालों को गिरफ्तार कराएं तथा उन पर मुकदमा दर्ज हो।
2. जन हत्यारी सरकार को बर्खास्त करें।
3. स्टर लाइट का यह कॉपर प्लांट तत्काल बन्द करने का निर्देश दे।
रघु ठाकुर ने कहा कि, तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टर लाइट के प्रदूषण का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलाईं जिसमे 13 लोग मारे गये।
प्रदूषण का विरोध लोग 100 दिन से लगातार कर रहे थे परन्तु सरकार ने न सुना न संवाद किया।
इसलिए मैं राष्ट्रपति जी से अपील करूंगा कि--१. गोली चलाने वालों को गिरफ्तार कराएंतथा उनपर मुकदमा दर्ज हो। २. जन हत्यारी सरकार को बर्खास्त करें।३. स्टर लाइट का यह कॉपर प्लांट तत्काल बन्द करने का निर्देश दे।
(फोटो साभार- मल्टी मीडिया & ANI)
ज्ञातव्य हो कि, पुलिस कार्रवाई से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इस बीच एक सनसनीखेज तश्वीर और वीडियो सामने आया है। वीडियो में मौजूद एक पुलिसकर्मी पुलिस बस के ऊपर चढ़कर प्रदर्शनकारियों पर निशाना लगाता दिख रहा है। वह हाथ में घातक असॉल्ट राइफल लिया हुआ है।
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई घटना में पुलिस कार्रवाई का बर्बर चेहरा सामने आया है। तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की यूनिट स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर रोक लगा दी है।
इस बीच, राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टर एन वेंकटेश और पुलिस अधीक्षक तिरु पी महेंद्रन का तबादला कर दिया है।
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. यहां पुलिस की गोली से 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने फायरिंग को लेकर पुलिस का बचाव किया है. तमिलनाडु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आदेश के बाद तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है. TNPCB ने अपने आदेश में कहा कि निरीक्षण में यह पाया गया कि प्लांट की यह यूनिट अपना प्रोडक्शन ऑपरेशन दोबारा शुरू करने की दिशा में काम कर रही थी. यहां जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं लोगों की मौत और राज्य की एआईएडीएमके सरकार के विरोध में डीएमके ने 25 मई को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है. पार्टी की मांग है कि स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए.
(फोटो साभार- मल्टी मीडिया)
तूतीकोरिन में पुलिस की गोली से 13 लोगों की मौत के विरोध में तमिलनाडु सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को जबरदस्ती वहां से हटाया गया. धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन्हें सीएम से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के गोली चलाने का समर्थन किया है. पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, 'जब कोई आपको मारता है तो आप खुद को बचाने की कोशिश करते हैं. तो ऐसी स्थिति में कोई भी प्री-प्लान्ड तरीके से काम नहीं करता है.' उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, '22 मार्च को कुछ असामाजिक तत्व प्रदर्शन में शामिल हो गए और पुलिस पर हमल कर दिया. उन्होंने पुलिस की गाड़ियां जला दीं. ऐसी परिस्थिति में पुलिस को गोली चलानी पड़ी. गोली चलाना पुलिस के प्लान का हिस्सा नहीं था'
swatantrabharatnews.com