शाम 07:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) आज शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
दि36 कांग्रेस स्टरलाइट मोदी
नयी दिल्ली, तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कॉपर संयंत्र का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी की घटना को लेकर कांग्रेस ने आज केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
दि3 कांग्रेस चिदंबरम पेट्रोल
नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 25 रुपये की कटौती संभव है, लेकिन यह सरकार ऐसा नहीं करेगी।
प्रादे69 उप्र-विधायक दूसरी लीड धमकी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 12 विधायकों को पैसे देने के लिए धमकी मिलने के मामले में जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
प्रादे61 कर्नाटक कुमारस्वामी शपथ
बेंगलूरू, कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इस अवसर पर कई शीर्ष नेता मौजूद थे।
अर्थ26 शेयर बंद
मुंबई, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 306 अंक गिरकर 34,344.91 अंक पर बंद हुआ जो पिछले एक महीने का निचला स्तर है। इसकी प्रमुख वजह धातु और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली होना रहा।
अर्थ30 मंत्रिमंडल- आईबीसी
नयी दिल्ली, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) कानून में संशोधनों को आज हरी झंडी दे दी। सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति ने कानून में संशोधन के सुझाव दिये थे जिन्हें इसमें शामिल करने को मंजूरी दे दी गई।
खेल17 खेल डिविलियर्स
प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका), दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अब थक चुके हैं।
खेल18 खेल बैडमिंटन भारत
बैंकाक, भारत की युवा महिला बैडमिंटन टीम ग्रुप ए मैच में आज यहां पांच बार के चैंपियन जापान के खिलाफ 0-5 की शिकस्त के साथ उबेर कप फाइनल्स से बाहर हो गई। साइना नेहवाल ने भी इस दौरान अपने एकल मैच में चार मैच प्वाइंट गंवाए।
वि43 उकोरिया परामणु स्थल
सोल, उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहाने की प्रक्रिया की रिपोर्टिंग करने के लिए विदेशी पत्रकारों को आमंत्रित किया है।
वि1 अमेरिका पोम्पिओ ईरान
वाशिंगटन, ईरान की सरकार के लिए 12 मांगे तैयार होने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि ‘इन साधारण मांगों’ को पूरा करने से ईरानी लोगों को बहुत हद तक फायदा होगा।
(साभार- भाषा)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com