कुमारस्वामी सीएम व परमेश्वर बने डिप्टी सीएम
बेंगलुरू, 23 मई: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को एचडी कुमारस्वामी शपथ ग्रहण करेंगे तथा राज्य कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
कनार्टक के कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा कि उप मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दलित नेता जी परमेश्वर के नाम पर राहुल गांधी ने मुहर लगा दी है।
उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रमेश कुमार नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे, वहीं उपाध्यक्ष का नाम जेडीएस खेमे से तय होगा।
वेणुगोपाल ने कहा कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि इनका शपथ ग्रहण गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के बाद होगा।
कुमारस्वामी ने कहा है कि विभागों के आवंटन पर बहुमत साबित करने के बाद चर्चा होगी। गठबंधन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए समन्वय समिति बनाई जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 मई को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित किया जाएगा।
कुमारस्वामी कर्नाटक में एक सप्ताह के भीतर शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण से पहले महज ढाई दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था
swatantrabharatnews.com