दूसरा 'जलियांवाला बाग- 'तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग! - गवर्नर चेन्नई के लिए रवाना
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग को DMK ने बताया दूसरा 'जलियांवाला बाग'
नयी दिल्ली, 23 मई: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया.
ये लोग वेदांता की स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है.
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग को DMK ने बताया दूसरा 'जलियांवाला बाग'
रजनीकांत ने एक वीडियो मैसेज ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. इस बीच सरकार ने इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुण जगदीशन को नियुक्त किया है.
गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है. वहीं मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने स्टरलाइट प्लांट के नए कॉपर स्मेल्टर (तांबा गलाने वाली यूनिट) के निर्माण पर रोक लगा दी है. वहीं पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर बुधवार को लगातार नौवें दिन गोलीबारी की, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं. उधर केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस के कारण अब तक दस लोगों की मौत हो गई है, वहीं 9 अन्य मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच केरल कैबिनेट ने निपाह वायरस के कारण जान गंवाने वाली नर्स लिनी के पति को सरकारी नौकरी और उनके दोनों बेटों को 10-10 लाख रुपये देगी. सरकार ने इसके साथ अन्य पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.
आज घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा___
5:08 pm (IST)
तूतीकोरिन हिंसा की जांच के लिए तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता एक सदस्यीय कमीशन बनाई है. उन्हें कब तक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है, फिलहाल इस बारे में वक्त तय नहीं किया गया है.
4:11 pm (IST)
तूतीकोरिन हिंसा के बाद तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. गवर्नर चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं.
4:09 pm (IST)
तूतीकोरिन हिंसा : एनएचआरसी ने 11 लोगों की मौत पर तमिलनाडु सरकार को भेजा नोटिस
4:09 pm (IST)
कॉपर फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के कारण यहां का ग्राउंड वॉटर भी प्रदूषित हो रहा है. इलाके में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या का संकट खड़ा हो गया है. हाल ही में इस कंपनी ने शहर में अपनी और यूनिट बढ़ाने की घोषणा की है. इसलिए स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा कॉपर फैक्ट्री को बंद करने और आगे कोई और यूनिट चालू नहीं करने की मांग की है.
4:08 pm (IST)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ महीनों से चल रहे प्रदर्शन में मंगलवार को मारे गए 11 लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. एनएचआरसी ने नोटिस में बताया है कि उन्हें मीडिया से खबर मिली है कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पुलिस ने लाठीचार्ज और गोलीबारी की. पुलिस के इस बर्ताव से प्रदर्शन हिंसक हो गया और 11 लोगों की जान चली गई. इस हिंसक झड़प में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
3:38 pm (IST)
कमल हासन कल स्टरलाइट प्रोटेस्ट के पीड़ितों से मिलने तूतीकोरिन (तुतुकुड़ी) के अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने उनसे कहा, 'आइए, देखिये, उन्होंने हमारे साथ क्या किया.' इससे पहले के उन परिजनों की बात का गलत कर दिया गया था.
3:20 pm (IST)
तूतीकोरिन के अन्ना नगर में भड़की ताज़ा हिंसा पर काबू करने के लिए पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक व्यक्ति के मारे जाने और तीन अन्य के घायल होने की खबर है.
3:06 pm (IST)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जोड़ा है. राहुल ने इस घटना को लेकर तमिल में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'इन तामिलों की इस वजह से हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने आरएसएस की विचारधाराओं को स्वीकार करने मना कर दिया था. तमिलनाडु के लोग आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहे हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु के लोगों को दबाया नहीं जा सकता है.'
2:44 pm (IST)
तूतीकोरिन हिंसा को लेकर रजनीकांत ने एक वीडियो मैसेज ट्वीट कर संवेदना जताई है. उन्होंने इसमें कहा, 'विरोध प्रदर्शन के पीड़ित लोगों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदना है. तुतुकुड़ी (तूतीकोरिन) में फायरिंग की मैं निंदा करता हूं.'
2:42 pm (IST)
तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे कमल हासन पर पुलिस निषेधाज्ञा उल्लंघन का केस दर्ज किया है. पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा रखी है, लेकिन अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन इसके बावजूद अस्पताल पहुंचे. वहीं अस्पताल में पीड़ितों के परिवारवालों ने उनसे वहां से जाने कहा. उनका कहना था कि हासन के वहां आने से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं.
2:25 pm (IST)
तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे कमल हासन पर पुलिस निषेधाज्ञा उल्लंघन का केस दर्ज किया है. पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा रखी है, लेकिन अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन इसके बावजूद अस्पताल पहुंचे. वहीं अस्पताल में पीड़ितों के परिवारवालों ने उनसे वहां से जाने कहा. उनका कहना था कि हासन के वहां आने से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं.
2:13 pm (IST)
तूतीकोरिन में हिंसा भड़कने बाद सदर अस्पताल के पास भारी संख्या सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
2:00 pm (IST)
तूतीकोरिन में जनरल हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एक बस को प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई. इससे पहले यहां पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच आज दोपहर झड़प हो गई थी. स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में घालय हुए लोगों को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
1:40 pm (IST)
तुतीकोरिन में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया. ये लोग वेदांता की स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है.
1:35 pm (IST)
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग को DMK ने बताया दूसरा 'जलियांवाला बाग'
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ के प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग को लेकर डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पलानीस्वामी सरकार पर जमकर प्रहार किया. वहीं डीएमके के एक अन्य नेता इस गोलीबारी की तुलना जलियांवाला बाग से की है. डीएमके ने सभी दलों से इस घटना के खिलाफ 25 मई को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.
1:27 pm (IST)
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते रिपोर्ट देने को कहा है.
(साभार- मल्टी मीडिया)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com