रात्रि 10:00 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 21 मई: आज रात्रि 10:00 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
1. दि. कर्नाटक कुमारस्वामी सरकार
नयी दिल्ली, कांग्रेस - जद(एस) गठबंधन कर्नाटक में स्थिर सरकार देगा और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद सरकार गठन के तौर-तरीकों पर काम होगा। यह बात आज जद (एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने कही।
2. दि. शाह कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस सहित विपक्ष की एकजुटता की पहल को खास तवज्जो नहीं देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़े बहुमत से जीतेगी ।
3. दि. न्यायालय कर्नाटक महासभा
नयी दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के नेता एच डी कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल वजुभाई वाला के फैसले को उच्चतम न्यायालय में आज चुनौती दी है।
4. प्रादे. मप्र ट्रेन संपूर्ण लीड आग
ग्वालियर, ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एपी एक्सप्रेस के एक वातानुकूलित कोच की एसी यूनिट में अचानक आई खराबी से आज आग लग गई, जिसके कारण दो एसी कोच जलकर बुरी तरह नष्ट हो गये। लेकिन यात्रियों एवं ट्रेन चालक की सूझबूझ के कारण इस हादसे में सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गये।
5. प्रादे. बिहार छेड़खानी वीडियो
गया (बिहार), बिहार में महिलाओं से छेड़छाड़ का एक और वीडियो वायरल हो गया है। ताजा वीडियो गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से छेड़छाड़ और उसकी पिटाई से संबंधित है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
6. वि. मोदी पुतिन सम्मेलन
सोची, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी अब एक ‘‘विशिष्ट विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’’ में बदल गयी है जो एक ‘‘बहुत बड़ी उपलब्धि’’ है।
7. वि. पाक शरीफ अदालत
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पनामा पेपर्स प्रकरण से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में यहां जवाबदेही अदालत के सामने बयान दर्ज कराते हुए आज लंदन में संपत्तियों के मालिकाना हक या इनकी खरीद के किसी तरह के संबंध से इंकार किया।
8. खेल. खेल आईपीएल महिला
मुंबई, आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट मैच के लिए मंच तैयार है जिसमें कल यहां के वानखेड़े मैदान में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सुपरनोवा की टीमें प्रदर्शनी मुकाबले में आमने सामने होगीं।
9. खेल. खेल एनआरएआई अधिकारी
नयी दिल्ली, पूर्व निशानेबाज और राष्ट्रीय कोच पवन सिंह को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के म्यूनिख में होने वाले विश्व कप के लिए रिजल्ट टाइमिंग स्कोर (आरटीएस) ज्यूरी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
10. अर्थ. लीड शेयर
नयी दिल्ली, कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद जारी राजनीतिक उठापटक से निराश निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का दौर आज पांचवें दिन भी जारी रहा।
11. अर्थ. जीएसटी कैंटीन एएआर
नयी दिल्ली, कार्यालयों तथा कारखानों में किसी बाहरी वेंडर द्वारा प्रदान की जाने वाली कैंटीन सेवाओं पर 18 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा। अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर) ने यह व्यवस्था दी है।
(साभार- भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com