दम घुटने से तीन बच्चों की मौत
पिथौरागढ, 20 मई: (भाषा) उत्तराखंड में पिथौरागढ जिले के एक गांव में एक परिवार के तीन बच्चे खेलते समय अनाज रखने के डिब्बे में गिर गये जिससे उनकी दम घुटने के कारण मौत हो गयी।
धारचूला के उपजिलाधिकारी आर के पांडे ने बताया कि खुमटी गांव में दस वर्षीय निशा, उसकी सात वर्षीय बहन सपना और पांच वर्षीय भाई कार्तिक कल शाम खेलते समय अचानक लकडी के बने अनाज रखने के डिब्बे में गिर गये जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्चों के माता-पिता घर पर नहीं थे।
बच्चों के दादा खुशाल सिंह ने बताया, ‘‘ ऐसा लगता है कि खेलते समय बच्चे अनाज रखने वाले डिब्बे में गिर गये होंगे और वहां फंस गये होंगे। जब शाम को बच्चों को खाने के लिए हमने ढूंढना शुरू किया तो वे हमें नहीं मिले।’’ उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों के नहीं मिलने के बाद उन्होंने राजस्व पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा की गयी तलाश के दौरान बच्चे अनाज रखे जाने वाले डिब्बे में मिले और जब उन्हें बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।
(साभार- भाषा)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com