रात्रि 09:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 15 मई: आज रात्रि 09:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:-
दि. कांग्रेस लीड कर्नाटक
नयी दिल्ली, कर्नाटक में खंडित जनादेश आने के बीच भाजपा और कांग्रेस-जदएस गठबंधन की ओर से सरकार गठन का दावा किए जाने के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि राज्यपाल के पास इस गठबंधन को आमंत्रित करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
दि. कर्नाटक शाह
नयी दिल्ली, कर्नाटक में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के लिये कर्नाटक की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक के जनादेश से स्पष्ट है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ एवं विकासोन्मुख शासन में विश्वास जताया है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है ।
प्रादे. कांग्रेस जद-एस राज्यपाल
बेंगलुरू, कांग्रेस और जदएस के नेताओं ने आज यहां राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और कर्नाटक में जदएस के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का दावा पेश किया।
प्रादे. उ.प्र. दूसरी लीड फ्लाइओवर
लखनऊ/वाराणसी, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास आज एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह जाने से मलबे में दबकर कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी।
वि. बहरीन लीड आतंकवाद
दुबई, बहरीन की एक अदालत ने आतंकवाद विरोधी सुनवाई में आज 115 लोगों की नागरिकता रद्द कर दी और दर्जनों लोगों को जेल की सजा सुनायी।
वि. उ.कोरिया परमाणु
जिनीवा, उत्तर कोरिया के एक दूत ने संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण संगठन से कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों के परीक्षण पर पूरी तरह से रोक के कार्यान्वयन की अंतरराष्ट्रीय कोशिशों का हिस्सा बनना चाहता है।
अर्थ. लीड निर्यात
नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) इंजीनियरिंग, रसायन एवं औषधि क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से अप्रैल महीने में निर्यात पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 5.17 प्रतिशत बढ़कर 25.91 अरब डालर रहा।
अर्थ. रुपया बंद
मुंबई, डॉलर की भारी मांग के बीच रुपये में आज वर्ष 2018 की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट आई। रुपया 56 पैसे लुढ़ककर 16 माह के ताजा निम्न स्तर 68.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
खेल. खेल आईपीएल केकेआर टास
कोलकाता, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
खेल. खेल इंग्लैंड बटलर
लंदन, 15 मई (एएफपी) जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स में 24 मई से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए आज घोषित इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में वापसी की।
(साभार: भाषा)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
sswatantrabharatnews.com