मेरठः घर में निकले 300 सांप, सबको मार डाला
मेरठ: यूपी के मेरठ में एक घर के अंदर सांपों की बाढ़ आ गई। यहां लगभग 300 सांपों को मारा गया। 300 सांपों को मारने के बाद जिस छेद से सांप निकल रहे थे, उसको सीमेंट लगाकर बंद कर दिया गया है। सांपों के मारे जाने की घटना को लेकर स्थानीय पशु प्रेमी लोगों में गहरी नाराजगी है। वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, डीएफओ अदिति शर्मा ने कोई कार्रवाई किए जाने से इनकार किया है।
मामला मवाना और कस्बे के मुहल्ला मुन्नालाल निवासी सलीम के घर का है। सलीम ने अपने घर में कुछ दिनों पहले मरम्मत का काम कराया था। इस काम के बाद बचे रेत के कुछ कट्टे उसने गेट के पास रख दिए थे। गुरुवार को वहां सलीम को एक सांप का बच्चा दिखाई दिया। सांप को देखते ही सलीम ने उसे तुरंत मारकर फेंक दिया।
शुक्रवार की शाम उसे फिर से वहां चार-पांच सांप दिखे तो सलीम ने पांचों सांपों को मार डाला। उसे लगा कि रेत के साथ सांप आ गए होंगे, इसलिए उसने वहां सफाई शुरू कर दी। सलीम का कहना है कि वहां उसकी दीवार में एक छोटा छेद था, जिससे लगातार सांप निकलने लगे।
इस बात की खबर मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई। सलीम ने बताया रात 11 बजे तक करीब तीन सौ सांप वहां से निकले, जिन्हें मार दिया गया। इसके बाद उसने उस छेद को सीमेंट से बंद कर दिया। सलीम ने बताया कि उसके बाद कोई सांप नहीं निकला है। सलीम का कहना है कि उसने 20 साल पहले यह मकान बनवाया था। इससे पहले कभी कोई सांप वहां नही निकला था।
मामले में डीएफओ अदिति शर्मा ने कोई कार्रवाई किए जाने से इनकार किया है। उनका कहना है कि सलीम के घर पर 100-125 सांप निकले थे। घबराहट के कारण उनमें से कुछ को मार दिया गया है। अब वहां के लोगों को वन विभाग के अधिकारियों के नंबर दिए गए हैं।
लोगों को समझाया गया है कि अगर फिर से सांप दिखे तो इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दें। डीएफओ का कहना है कि शायद सलीम के मकान के पिलर के नीचे सांप ने अंडे दे दिए होंगे। इसी कारण वहां इतनी बड़ी तादाद में सांप के बच्चे निकले हैं।
(साभार: NBT)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com