अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में गजा हिंसा की स्वतंत्र जांच की मांग को अवरूद्ध किया : राजनयिक
संयुक्त राष्ट्र, 15 मई: (एएफपी) अमेरिका ने इस्राइल - गाजा सीमा पर हुई भयावह हिंसा की घटना की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक बयान के अनुमोदन को रोक दिया है।
यरूशलम में अमेरिका के नए दूतावास को खोलने के मौके पर वहां हिंसा हुई है।
बयान का प्रारूप कहता है कि सुरक्षा परिषद को असैन्य फलस्तीनियों की मौत का दुख है, जो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे थे।
इसके मुताबिक , सुरक्षा परिषद जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इन कार्रवाइयों की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच की मांग करती है।
वर्ष 2014 में गजा जंग के बाद से इस्राइल - फलस्तीन संघर्ष में कल सबसे घातक दिन रहा। संघर्षों में कम से कम 55 फलस्तीनी लोगों की मौत हुई और 2,400 से ज्यादा फलस्तीनी जख्मी हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीनी राजदूत के मुताबिक , मरने वालों में 16 साल से कम उम्र के आठ बच्चे भी शामिल हैं।
प्रारूप बयान के मुताबिक , सुरक्षा परिषद ने 1967 से इस्राइली कब्जे वाले फलीस्तीनी इलाके में हालिया घटनाओं के बारे में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है , जिसमें पूर्वी येरूशलम , विशेष रूप से गजा पट्टी में शांतिपूर्ण विरोधों और लोगों की मौत होना शामिल है।
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा परिषद ने तनाव और बढ़ने के मद्देजनर तथा शांति स्थापित करने के लिए सभी पक्षों से संयम बरतने की मांग की।
[एएफपी नोमान मानसी शाहिद शाहिद 1505 1345 संयुक्तराष्ट्र]
(साभार: भाषा)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com