रात्रि 10:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 14 मई: (भाषा) आज रात्रि 10:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
दि72 जेटली दूसरी लीड प्रतिरोपण
नयी दिल्ली, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी प्रतिरोपण हुआ। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार करीब चार घंटे के आपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर है।
दि. संपूर्णलीड पुष्कर
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर पर खुदकुशी के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुये आज दावा किया कि उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही के लिये पर्याप्त साक्ष्य हैं।
दि. केजरीवाल मार्च लीड सीसीटीवी
नयी दिल्ली, सीसीटीवी परियोजना पर आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव आज और तेज हो गया जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी कैबिनेट के मंत्री और विधायक ‘‘भाजपा के दबाव में’’ परियोजना को ‘‘बाधित नहीं करने’’ की अपील करते हुए उपराज्यपाल कार्यालय के नजदीक ‘धरना’ पर बैठ गए।
दि. कांग्रेस पत्र भाजपा
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस नेताओं द्वारा राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने आज कहा कि ‘‘व्यक्तिगत निम्न स्तर का आरोप लगाने की संस्कृति विकसित करने‘‘ और ‘‘भाषायी मर्यादा तोड़ने का रिकार्ड’’ बनाने वाली कांग्रेस के मुंह से ऐसी बातें ठीक नहीं लगती।
प्रादे. बंगाल चौथी लीड पंचायत मतदान
कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा होने से कम से कम आठ लोग मारे गये हैं जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं। हिंसा के बीच राज्य में 73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
प्रादे. लालू जेल
रांची, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद तीन दिनों की पैरोल में अपने बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के विवाह में शामिल होने के बाद आज यहां लौट आये और अधिकारियों ने उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया।
प्रादे. दबाव वर्षा पूर्वानुमान
चेन्नई, दक्षिण अरब सागर में विक्षोभ के कम दबाव में परिवर्तित होने के आसार हैं जिससे अगले दो दिनों में केरल एवं दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की आशंका है।
वि. इस्राइल अमेरिका दूतावास
यरूशलम, अमेरिका ने आज तेल अवीव से अपना दूतावास स्थानांतरित कर यरूशलम में खोल दिया जिसके चलते फलस्तीनियों और इस्राइली सैनिकों के बीच हुई भीषण झड़पों में कम से कम 37 फलस्तीनी मारे गए।
वि. बांग्ला इफ्तार भगदड़ ढाका,
बांग्लादेश के चट्टोग्राम जिले के एक गांव में आज जकात बांटे जाने के दौरान लोगों की भारी भीड़ के बीच भगदड़ और लू के कारण कम से कम 10 महिलाओं की मौत हो गयी।
अर्थ. मुद्रास्फीति खुदरा
नयी दिल्ली, अनाज, मीट, मछली व फलों की कीमतों में तेजी के बीच खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल महीने में बढ़कर 4.58 प्रतिशत हो गई। इस तरह से खुदरा मुद्रास्फीति में कई महीने की गिरावट पर विराम लग गया।
अर्थ. सीबीआई लीड नीरवमोदी
नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में दो अरब डॉलर के रिण घोटाले के संबंध में आज पहला आरोप-पत्र दायर किया जिसमें आभूषण कारोबारी नीरव मोदी, इलाहाबाद बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उषा अनंतसुब्रमण्यन समेत 22 लोगों को नामदज किया है।
अर्थ. इलाहाबाद बैंक
नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक पर जोखिम वाले क्षेत्रों को ऋण देने और ऊंची लागत की जमा जुटाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
खेल. खेल टेबल टेनिस जूनियर
नयी दिल्ली, भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी हवीस असरानी ने बैकाक में सेट थाईलैंड जूनियर एवं कैडेट ओपन में स्वर्ण पदक जीता जबकि पायस जैन और सुहाना साइना ने कांस्य पदक हासिल किया।
खेल. खेल आईपीएल आरसीबी टास
इंदौर, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
(साभार- भाषा)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com