नवाज के बयान पर कांग्रेस बोली, क्या पीएम '56 इंच का सीना’ दिखाने का साहस करेंगे?
नवाज शरीफ ने एक साक्षात्कार में पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं. उन्होंने सरकार से इत्तर तत्वों को सीमा पार जाने और मुंबई में लोगों को 'मारने' की अनुमति देने की नीति पर भी सवाल उठाया.
नयी दिल्ली, 14 मई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 26/11 मुंबई हमले पर दिए गए बयान पर भारत में राजनीति का तापमान बढ़ रहा है. सोमवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. कांग्रेस ने पूछा कि क्या पीएम मोदी इस हमले के गुनाहगारों को अजमल कसाब की तरह फांसी के फंदे तक पहुंचा पाएंगे? पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि 26 नवंबर, 2008 का मुंबई हमला पाकिस्तान में सरकार एवं सरकार से इतर तत्वों द्वारा किए गए.'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हीं नवाज शरीफ के घर बिना बुलाए दावत पर गए थे. पहला सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाए और उस पर सैन्य एवं आर्थिक प्रतिबंध लगे? सूरजेवाल ने कहा कि, 'दूसरा सवाल यह कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 इंच का सीना दिखाने का साहस करेंगे ताकि मुंबई हमले के गुनाहगारों के खिलाफ मामले अंजाम तक पहुंच सकें या फिर उनको भारत के सुपुर्द किया जाए ताकि अजमल कसाब की तरह उनको भी दंडित किया जा सके.'
उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री से इन दोनों सवालों का जवाब जानना चाहता है. पिछले दिनों शरीफ ने एक साक्षात्कार में पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं. उन्होंने सरकार से इत्तर तत्वों को सीमा पार जाने और मुंबई में लोगों को 'मारने' की अनुमति देने की नीति पर भी सवाल उठाया.
मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे. हमले के दौरान जिंदा पकड़े पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई. भारत की ओर से कई बार सबूत मुहैया कराए जाने के बावजूद पाकिस्तान में मुंबई हमले के किसी भी षड्यंत्रकारी पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
(साभार: न्यूज़-18)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com