आईएस ने अफगानिस्तान में हमले की जिम्मेदारी ली
काबुल , 14 मई: (एपी) इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि पूर्वी अफगानिस्तान में सरकारी इमारत पर हमले के लिए वह जिम्मेदार है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी थी और 40 से अधिक लोग घायल हो गये थे।
आनलाइन आज जारी बयान में कट्टरपंथी समूह ने कहा कि जलालाबाद में वित्त निदेशालय पर एक दिन पहले किये गये हमले में चार हमलावर शामिल थे। हालांकि , नागंरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि हमलावर आठ थे।
अफगानिस्तान में इ स्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों और तालिबान ने हाल के महीनों में सिलसिलेवार हमले किये हैं , जिसमें कई लोग मारे गये हैं।
[एपी सेन नरेश नरेश 1405 1605 काबुल]
(साभार: भाषा)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com