रायपुर: दैनिक अमृत संदेश के प्रधान संपादक- वरिष्ठ पत्रकार -गोविंदलाल बोरा का निधन: श्रद्धांजलि ____ रघु ठाकुर
छतीशगढ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन, मुख्य मंत्री - डॉ. रमन सिंह, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि।
रायपुर, 14 मई: दैनिक अमृत संदेश के प्रधान संपादक तथा वरिष्ठ पत्रकार -गोविंदलाल बोरा के निधन से आहत लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने सोशल मीडिआ पर लिखा है कि,
"अभी- अभी श्री वर्ल्यानी जी ने सूचना दी कि श्री गोविंदलाल जी बोरा का गुड़गांव में फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया।
वे पिछले26मई से अस्वस्थ थे व रायपुर से उन्हें गुड़गांव फोर्टिस ले जाया गया था।
श्री बोरा जी से हमारा सम्बन्ध 41वर्षो से रहा तथा मैं उनके परिवार का सदस्य जैसा ही था।
शायद ही कभी ऐसी कोई रायपुर की यात्रा रही हो जब उनसे भेंट व घर पर एक बार साथ खाना न खाया हो।
भाभी जी गिरीश शानू व सभी परिजनों की आत्मीयता को शब्दों में वर्णन करना कठिन है।वे एक सच्चे मित्र थे।
विनम्र श्रद्धांजलि।"
ज्ञातब्य हो कि, 13 मई की देर रात को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक अमृत संदेश के प्रधान संपादक - गोविंदलाल वोरा का 86 साल के उम्र में निधन हो गया. पिछले 6 दशक से पत्रकारिता में सक्रीय थे. दैनिक अमृत संदेश के प्रधान संपादक गोविंदलाल वोरा ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में आखरी सांसे लीं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के अनुज तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर के मित्र - गोविंदलाल सामाजिक क्षेत्र में भी काफी सक्रीय थे. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा को याद करते हुए कहा कि वोरा राजनीति से दूर पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पीत कर दिया था.
सोमवार को कोण्डागांव में पत्रकार वार्ता के बाद मुख्यमंत्री और उपस्थित पत्रकारों ने भी वोरा को दो मिनट मौन-धारण कर श्रद्धाजली अर्पीत की. आज दिल्ली से पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचने के बाद कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धासुमन अर्पीत की और दोपहर बाद उनका रायपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया।
swatantrabharatnews.com