एटीएम में पैसों की किल्लत के साथ चूरन वाले नोट!
लखनऊ, 14 मई: एटीएम में पैसे नहीं का हल्ला खत्म करने के लिए शहरी क्षेत्र के 5 किलोमीटर इलाकों के एटीएम मशीनों में 500,200 के नये नोट डाले गये. इनमे 200 के नोटों के बीच में कई जगह 200 के चाइल्ड बैंक के (चूरन वाले) नोट निकलने के मामले आ रहे हैं.
इस खामी की शिकायत बैंक सुनने को तैयार नही हैं.
ग्राहक कहां जाए?
ऐसे ही पीड़ित एक ग्राहक ने सब ओर से निराश हो कर चूरन वाला नोट "स्वतंत्र भारत न्यूज़" को लाकर दिखाया, जिसे हम यहाँ दिखा रहे है.
फोटो में असली और नकली दोनों नोट साफ़ देखे जा सकते हैं.
दोनों नोटों को एक नजर देखने में कोई खास अंतर नजर नहीं आता.
वैसे भी यदि सामान्य रूप से भी कोई किसी को 200 के 10-20 नोटों के बीच एक नोट चूरन वाला लगा कर दे दे तो जल्दी कोई भी पकड़ नहीं सकता, क्योंकि कोई भी एक-एक नोट देखता - परखता नहीं है. यह साजिश है या एटीएम में पैसा भरने वालों की बेईमानी? यह जांच का मामला है. ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं.
बहरहाल नोट कोई भी हो उन्हें देखभाल कर लेने में ही भलाई है.
दूसरी ओर सहालग खत्म हो गई , रो-कलप के कस्बे-गांव व गांव से लगे शहरी इलाकों के लोग सरकार को कोसते हुए महाजनों के बहीखातों में अपने नाम या अंगूठे के निशान दर्ज कराते हुए शटर बंद एटीएम के अड्डों और खुले बैंकों के भुगतान काउंटरों पर लटके ‘कैश नहीं’ देख कर आँखों में आंसू भर कर वापस होते हुए 2019 का इंतजार करने को मजबूर हैं.
वहीं शहरी एटीएम के हालात भी कुछ कम तकलीफदेह नहीं हैं, अधिकतर में शटर बंद है तथा ‘नों कैश’ की तख्ती लटक रही है जहां कहीं पैसे निकाल भी रहे हैं वहां भी कई संकट हैं. कहीं केवल 500 के नोट हैं,कहीं 2000 के तो कहीं केवल 100 या 200 के साथ चूरन वाले नॉट भी.
इसलिए कम या अधिक निकालने में एटीएम मशीने दगा दे जाती हैं.
कई बार पैसा तो नहीं निकलता लेकिन उसका संदेश ग्राहक के मोबाइल पर आ जाता है.
अब पैसे की वापसी में तमाम झंझट झेलने को मजबूर होता है खताधारक.
swatantrabharatnews.com