लोकतंत्र में कोई नामदार, कामदार, दामदार या औसत दर्जे का समझदार भी प्रधानमंत्री बन सकता है. — शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा नेता
भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताने का बचाव करते हुए आया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकप्रिय बताते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर किसी के पास संख्या और समर्थन है तो वह प्रधानमंत्री बन सकता है.
हम (भाजपा) इतना हल्ला क्यों मचा रहे हैं?’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयानों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘आपने कहा कि भगत सिंह से जेल में कोई कांग्रेसी नेता मिलने नहीं गया, लेकिन सच है कि जवाहरलाल नेहरू नौ अगस्त, 1929 को भगत सिंह से जेल में मिले थे.’ भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व रक्षा मंत्री कृष्ण मेनन पर 1948 में जनरल थिमैय्या का अपमान करने का आरोप लगाया लेकिन तब बलदेव सिंह रक्षा मंत्री थे.
‘अमित शाह के कॉमेडी शो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल की है.’ — सिद्धारमैया, कर्नाटक के मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का यह बयान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कर्नाटक में चुनाव प्रचार के तरीके पर सवाल उठाते हुए आया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के भाषणों में कोई दम नहीं था. उसका कर्नाटक की जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है.’
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने के लिए केंद्र के इशारे पर आयकर विभाग ने मतदान के दिन कर्नाटक (बादामी) में छापेमारी की. उनके मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. कर्नाटक में विधानसभा की 224 में से 222 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ है.
मतगणना 15 मई को होगी.
‘कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.’— आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का यह बयान कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस पर पैसों के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए आया. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में किसानों पर दबाव अपने चरम पर है, वहां सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्याएं की हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए मंत्रियों ने पैसे बांटे, लेकिन सफल नहीं हो पाए.’ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आगे कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस की सांप्रदायिक राजनीति से ऊब गई है और उसे सजा देने का फैसला किया है.
नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा शुरू होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दोनों देशों के सामाजिक-सांस्कृतिक रिश्तों में मजबूती आएगी.
(साभार: सत्याग्रह)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabbharatnews.com