पेशावर के होटल में विस्फोट, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
पेशावर , 11 मई: (भाषा) पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में आज सुबह हुए एक भीषण विस्फोट में एक ही परिवार के कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।
पेशावर के बिलाल टाउन के नजदीक स्थित एक होटल के अंदर यह विस्फोट हुआ।
पुलिस के अनुसार विस्फोट संभवत : विस्फोटक डिवाइस या गैस लीक होने के कारण हुआ।
‘ चीफ कैपिटल सिटी पुलिस ’ ( सीसीपीओ ) काजी जमील उर रहमान ने बताया कि विस्फोट होटल की चौथी मंजिल पर हुआ , जिसके बाद वहां आग लग गई।
सभी पीड़ित खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले के हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए सबूत तलाश रहे हैं।
सीसीपीओ ने बताया कि बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है।
उन्होंने बताया कि घायलों को ‘ लेडी रीडिंग अस्पताल ’ में भर्ती कराया गया है , जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
(सभार- भाषा & फोटो- Zee News)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com