कोरबा: आंगनबाड़ी केन्द्र जाने के लिए निकली बच्ची का जंगल में मिला शव
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मासूम बच्ची का शव जंगल में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़, 10 मई: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मासूम बच्ची का शव जंगल में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बच्ची घर से आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए निकली थी, लेकिन रास्ता भटककर जंगल चली गई.
पुलिस के मुताबिक पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगी की एक मासूम बच्ची का शव जंगल में मिला है. घर से निकलने के दूसरे दिन बच्ची का शव जंगल में मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिवार वालों सहित आस पास के लोगों से मामले में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि पसान थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लैंगी के आश्रित गांव मोहनपुर निवासी समारू सिंह गोड़ की तीन साल की बेटी छोटी गांव से एक किलो दूर आंगनबाड़ी केंद्र में पड़ने गई थी. बीते मंगलवार की सुबह आठ बजे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची थी, सुबह 11 बजे छुट्टी के बाद दोपहर 12 बजे तक नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन शुरू की. दो दिन बाद लाश जंगल में मिली.
(साभार: न्यूज़ -18)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com