आगरा: मौसम विभाग ने जारी किया तूफान का अलर्ट, सभी स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग ने तूफान का पूर्वानुमान लगाते हुए चेतावनी जारी की है. पिछले दो बार तूफान की रफ्तार 130 और 132 किलोमीटर प्रति घंटा रही है.
आगरा, 07 मई: यूपी के आगरा में अगले 24 घंटे के अंदर तूफान की आशंका के मद्देनजर मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी है और कक्षा 12 तक के सरकारी और निजी स्कूल आठ मई को बंद रहेंगे. इससे पहले क्षेत्र में 11 अप्रैल और दो मई को आए तूफान में 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अभी आठ मई तक के लि अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग ने तूफान का पूर्वानुमान लगाते हुए चेतावनी जारी की है. पिछले दो बार तूफान की रफ्तार 130 और 132 किलोमीटर प्रति घंटा रही है. इससे अधिक गति का तूफान और अधिक खतरनाक हो सकता है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एडीएम सिटी के पी सिंह ने आदेश जारी किए हैं. इसमें कहा है कि मौसम विभाग ने आठ मई को अंधड़ और तूफान की चेतावनी जारी की है. ऐसे में आठ मई को कक्षा 12 तक आगरा के सरकारी और कान्वेंट स्कूल बंद रहेंगे. आदेश का पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी गौरव दयाल और एसएसपी अमित पाठक ने परामर्श जारी किया है. इसमें कहा गया है कि तीन से आठ मई तक दोबारा आंधी तूफान आ सकता है.
(साभार- न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com