रात्रि 09:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 07 मई: आज रात्रि 09:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
1. दि. मौसम लीड चेतावनी
नयी दिल्ली : पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान सहित अन्य पड़ोसी राज्यों में संभावित तूफान कमजोर पड़ गया है लेकिन चेतावनी बरकरार।
2. दि. कांग्रेस मोदी
नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधे जाने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार किया और आरोप लगाया कि ‘मोदी बार बार प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर चोट कर रहे हैं।’
3. दि. न्यायालय महिला
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के एक राजनीतिक नेता की 26 वर्षीय पुत्री को राहत प्रदान करते हुए राज्य पुलिस को उसे सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया।
4. दि. अदालत आप नेता
नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) नेता आशुतोष के खिलाफ यहां की एक अदालत ने ‘अभद्र’ टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आज दिल्ली पुलिस को निर्देश दिये।
5. प्रादे. कर्नाटक चुनाव लीड मनमोहन
बेंगलुरु, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में समाज के ‘‘ध्रुवीकरण” का प्रयास करने का आरोप लगाया।
6. प्रादे. कश्मीर गुप्ता
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने आज राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया।
7. प्रादे. कर्नाटक लीड राहुल
होसकोट: मालुरू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘पीपीपी कांग्रेस’ कटाक्ष पर तीखा पलटवार करते हुए आज उनकी तुलना ऐसे मोबाइल फोन से की जो ‘स्पीकर और एयरप्लेन’ मोड में रहता है, ‘‘काम’’ वाले मोड में नहीं।
8. वि. पाक लीड मंत्री
लाहौर, पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसन इकबाल की आज लगातार दो सफल सर्जरी की गईं। आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कल एक धार्मिक कट्टरपंथी ने इकबाल की हत्या के प्रयास में उन्हें गोली मार दी थी। घटना के सिलसिले में एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।
9. वि. अमेरिकी ट्रंप सीआईए
वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि सीआईए के निदेशक पद के लिए नामित की गयीं जिना हैस्पेल आतंकवादियों के प्रति कठोर रूख रखने के कारण विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की आलोचनाओं का सामना कर रही है।
10. खेल. खेल बीसीसीआई मणिपुर
नयी दिल्ली, अधिवक्ता पुनीत बाली की पूर्वोत्तर राज्यों के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक टिप्पणी’ से नाराज मणिपुर क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर बोर्ड से आग्रह किया है कि वह अपने वकील को अनुचित टिप्पणी करने से रोके।
11. अर्थ. ट्राई अवांछित कॉल
नयी दिल्ली, दूरसंचार नियामक ट्राई ने अवांछित वाणिज्यिक फोन कॉल व संदेशों को लेकर पिछले साल 26 आदेश जारी करते हुए 2.81 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
(साभार- भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com