ललितपुर के ग्राम सिमरिया में चौपाल लगाने आये कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंप ग्रामीणों ने की मूलभूत सुबिधाओं की मांग
अति पिछड़े गाँँवों में चयनित ग्राम सिमिरिया में चौपाल लगाने आए जिले के प्रभारी एवं उप्र सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही को ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए ज्ञापन सौपे तथा प्रभारी मंत्री से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।
[राघवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी]
ललितपुर, 07 मई: गतदिवस, अति पिछड़े गाँँवों में चयनित ग्राम सिमिरिया में चौपाल लगाने आए जिले के प्रभारी एवं उप्र सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही को ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए ज्ञापन सौपे तथा प्रभारी मंत्री से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से आजतक लगातार यह गांव राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा । विभिन्न दलों की सरकारें बनने के बावजूद मुख्यालय से सुदूरवर्ती इस गांव की किसी ने सुध नहीं ली, चुनाव होते रहे और वादे भी लगातार किए गये लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। इस कारण यहाँ समुचित विकास नहीं हो पाया। ग्रमीणों ने बताया कि यहाँ सजनम नदी के ऐतिहासिक नीलकण्ठघाट पर पुल की महती आवश्यकता है।
इस क्षेत्र के दर्जनों गाँँवों तथा मप्र के टीकमगढ़ और सागर सहित विभिन्न जिलों से आनेजाने वाले हजारों लोग इस घाट से होकर गुजरते हैं लेकिन पुल न होने के कारण भारी असुविधा का सामना करते हैं ।
उन्होंने कहा कि जैसा कि नाम से विदित होता है इस घाट पर नीलकण्ठेश्वर भगवान की त्रिमुखीय प्रतिमा भी है जो करीब छःसौ वर्ष पुरानी होने का अनुमान है। सभी ग्रमीणों ने कहा कि इस घाट पर पुल बनजाने से जहाँ आवागमन की सुविधा होगी वहीं यह क्षेत्र बृहद पर्यटन केन्द्र के रुप में भी विकसित हो सकता है ।
गाँव में विशेष रुप से कन्याओं के शैक्षणिक विकास के लिए यहाँ एक इण्टर स्कूल खोले जाने की मांग भी यहाँ की छात्राओं ने की तथा एक ज्ञापन मंत्री जी को उनकी ओर से सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि चूंकि उनके अभिभावकों का आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके पढ़ने की व्यवस्था गांव से बाहर करना उनके लिए सम्भव नहीं हो पाता जिस कारण उनकी पढ़ने की इच्छा अधूरी रह जाती है और वे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।
उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के ' बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का नारा इस क्षेत्र में साकार करने एवं बेटियों के हितों की रक्षा के लिए यहाँ बारहवीं तक का विद्यालय खोला जाना अति आवश्यक है। छात्राओं ने आशा व्यक्त की कि गांव मे इण्टर स्कूल खुलने व उसमें अध्ययन करने का उनका सपना वे जरूर पूरा करेंगे।
अन्य महत्वपूर्ण माँगों मेंं गांव में स्वच्छ पेयजल हेतु पानी टंकी का निर्माण करने , त्वरित व उचित इलाज एवं सुरक्षित प्रसव हेतु स्वास्थ्य केन्द्र खोलने , सड़क निर्माण करने तथा गाँव में सीसी रोड बनाने आदि के लिए भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोंपे गए।
प्रभारी मंत्री के अलावा मंच पर राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक श्री मनोहर मन्नू् कोरी , साँसद उमा भारती के प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौबे , जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्रसिंह पुलिस अधीक्षक श्री ओ पी सिंह सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञापन देते समय गांव की ओर से प्रमुख रुप से , वर्तमान प्रधान - श्रीमती प्रेम , पूर्व प्रधान व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव- राघवेंद्र सिंह ,उपेंद्र सिंह , सरमन विश्वकर्मा शंकर सिंह , खिलावन रजक , तुलसी अहिरवार , सुखलाल अहिरवार , कम्मोद रजक, प्रभु विश्वकर्मा , अवधेश अहिरवार , चन्दू सेन , बाबू प्रजापति , पहलवान यादव , हरीराम यादव , कु सरोज कु दीपिका एवं अन्य छात्राएँ , किशन विश्वकर्मा ,पंचायत सदस्य ,क्षेत्रपंचायत सदस्य तथा सैकडों संख्या में ग्राम के महिला पुरुष मौजूद रहे।
swatantrabharatnews.com