नारकोर्टि्स नियंत्रण ब्यूरो ने 1350 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किए
कोलकाता , 04 मई: नारकोर्टि्स नियंत्रण ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले में बड़ी संख्या में हेरोइन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाले इंजेक्शन की शीशियां (एमपुल्स) बरामद की हैं और इस बाबत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एनसीबी के जोनल निदेशक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने आज पीटीआई भाषा को बताया कि बुप्रेनोर्फाइन इंजेक्शन की 478 शीशियां जब्त की गई हैं , जबकि विभिन्न अन्य ब्रांडों के तहत बने इसी इंजेक्शन की 797 शीशियां भी जब्त की गई हैं।
मुर्शीदाबाद जिले में लालगोला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले राधाकांतपुर इलाके में स्थित करीम नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारा गया।
श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कि हेरोइन की कीमत अधिक होने तथा पैसों की कमी की वजह से स्थानीय युवक इस तरह के इंजेक्शनों को अनाधिकृत दुकानों से खरीदकर इनका इस्तेमाल करते हैं।’’
उन्होंने बताया कि इंजेक्शन की एक शीशी की कीमत 14 रुपये हैं जबकि अनाधिकृत दुकानों पर इसे 100 रुपये में बेचा जाता है।
(साभार- भाषा & फोटो: साभार- पंजाब केशरी)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com