जिन्ना पर बढ़ा बवाल: AMU प्रशासन के खिलाफ वाराणसी, शामली में प्रदर्शन, फूंका गया पुतला
वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर के विरोध में प्रदर्शन किया और लंका गेट पर पुतला फूंका.
वाराणसी, 04 मई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रसंघ भवन में लगे मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर एएमयू छात्र और प्रशासन पुलिस कार्रवाई को लेकर आंदोलित हैं. वहीं, हिंदूवादी संगठन जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को अलीगढ़ से जिन्ना का जिन्न वाराणसी और शामली तक पहुंच गया.
वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर के विरोध में प्रदर्शन किया और लंका गेट पर पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग थी कि जिन्ना की तस्वीर को एएमयू कैंपस से तुरंत हटाया जाए.
दूसरी तरफ शामली में बजरंग दल कार्येकर्ताओ का प्रदर्शन देखने को मिला. जिन्ना की तस्वीर के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पुतला फूंका गया. बजरंग दल कार्यकर्ताओ की मांग थी कि यूनिवर्सिटी के कुलपति पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.
इससे पहले एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाये. इस बीच बवाल को बढ़ता देखकर जिलाधिकारी ने चार और पांच मई तक शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फरमान जारी किया है.
डीएम ने धारा 144 के तहत इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश पारित किया है. आदेश के मुताबिक शुक्रवार दोपहर दो बजे से शनिवार मध्यरात्रि तक शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. साथ ही ल उप लाइन और लीज लाइन भी ठप रहेगी. जिलाधिकारी ने एएमयू में मौजूदा तनाव को देखते हुए झूठी अफवाह और दुष्प्रचार की आशंका जताते हुए यह आदेश दिया.
बता दें बुधवार को हिंदूवादी संगठनों द्वारा जिन्ना की तस्वीर को लेकर बेब सैयद गेट पर पुतला फूंका था. जिसके बाद एएमयू छात्रों के साथ उनकी झड़प भी हुई थी. जिसके बाद से ही एएमयू में तनाव बरकरार है.
गुरुवार को एएमयू छात्रसंघ की आमसभा में तय किया गया है कि पांच दिनों तक कक्षा से लेकर अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से छात्र दूर रहेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी होंगी तो दूसरे यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ मिलकर देशव्यापी आंदोलन करेंगे.
एएमयू छात्रों का यह भी आरोप है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा में नवनियुक्त एसएसपी अजय कुमार साहनी ने लापरवाही बरती है. उनका तुरंत ट्रांसफर किया जाना चाहिए. दरअसल साहनी के चार्ज लेते ही छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. जिसके बाद छात्रों में आक्रोश है.
(साभार- न्यूज़- 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com