शाम 06:30 बजे तक के मुख्य समाचार.
नयी दिल्ली, 04 मई: आज शाम 06:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
1. दि. मोदी महिला हिंसा
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिलाओं के प्रति हिंसा जैसी सामाजिक समस्या के संदर्भ में बच्चों को शुरूआती वर्षो में परिवार और स्कूल में मिलने वाले संस्कार पर ध्यान देने की जरूरत बतायी ।
2. दि. न्यायालय गैंगरेप
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने दिसम्बर, 2012 के सनसनीखेज निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड में मौत की सजा पाये मुजरिमों में से दो दोषियों की पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई पूरी कर ली। न्यायालय इन पर अपना फैसला बाद में सुनायेगा।
3. प्रादे. कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र
बेंगलुरु, भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया।
4. प्रादे. लीड एएमयू
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर दो मई को हुए बवाल और उसके बाद जारी घटनाक्रम के बीच जिला प्रशासन ने जनपद में इंटरनेट सेवाओं को कल रात 12 बजे तक के लिये रोक दिया है।
5. वि. संरा कोरिया निरस्त्रीकरण
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने आशा जताई कि कोरियाई प्रायद्वीप का पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण होना एक सच्चाई बन सकता है।
6. वि. अमेरिका भारत चीन
वाशिंगटन, व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच पिछले सप्ताह हुई बैठक की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘‘अच्छी बात’’ है कि विश्व नेता एक-दूसरे के नजदीक आ रहे हैं।
7. खेल. खेल आईपीएल ईडन
कोलकाता, पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दो प्लेआफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डंस पर होंगे। टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने आज इसकी पुष्टि की।
8. खेल. खेल बैडमिंटन भारत
आकलैंड, बी साई प्रणीत न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
9. अर्थ. लीड शेयर
मुंबई, शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 188 अंक के नुकसान से 34,915.38 अंक पर बंद हुआ।
10. अर्थ. जीएसटी
नयी दिल्ली, माल व सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने चीनी पर उपकर लगाने के बारे में आज फैसला टाल दिया तथा डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहन का मुद्दा राज्यों के वित्तमंत्रियों के समूह के पास भेज दिया।
(साभार- भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com