नवरत्न फाउंडेशन्स के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किए जाएंगे समाजसेवी
नोएडा, 04 मई: प्रतिभा विकास को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स हर साल की तरह समाज मे उत्कृष्ठ कार्य कर रही प्रतिभाओ को समर्पित वार्षिक कार्यक्रम समर्पण आयोजित कर समाजसेवियों में उत्साह का संचार करेगी।आगामी 13 मई को आयोजित होने वाले इस वार्षिकोत्सव में सुर-संगीत के ताने बाने से सजी सुरमई शाम में अलग अलग सामाजिक क्षेत्रो में सराहनीय कार्य कर रहे समाजसेवियों को सम्मानित कर उनके जज्बे को सराहा जायेगा।
नोएडा सेक्टर 6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र में शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले इस वार्षिकोत्सव में सुर संगीत की नामचीन हस्तियां शिरकत कर अपनी कला का जादू विखेरेंगी।जीटीवी सारेगामा के मशहूर कलाकार दिवाकर शर्मा जहा एक तरफ अपनी लम्बी अलाप से भरी प्रस्तुति से अतिथियों को सम्मोहित करेंगे वही & टीवी की बाल आवाज व नवरत्न नामित लिटिल लता श्रेया बासु अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करेंगी।
कल्पना कला केंद्र के बच्चे नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस 16 वे वार्षिकोत्सव में पारम्परिक रूप से विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित कर समाजसेवियों को समाजसेवा की दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
समाज के अलग अलग क्षेत्रो में पारंगत समाजसेवियों को सम्मानित को सम्मानित करने के लिए पहला पुरस्कार श्री एफ बी निगम मेमोरियल एवार्ड रखा गया है। इसके अलावा समाजसेवियों को श्री एस एस गोयल मेमोरियल एवार्ड, सरदार भाग सिंह मेमोरियल एवार्ड, श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल एवार्ड, श्रीमती चंदा देवी मेमोरियल एवार्ड, श्रीमती सोनिया कोहली समाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार, श्री जे बी जयरथ मेमोरियल एवार्ड, श्रीमती सरोज भाटिया मेमोरियल एवार्ड, श्री कुँवर स्वरूप भटनागर मेमोरियल एजुकेशनल एवार्ड, चित्रांश ओम प्रकाश कम्ठान शिक्षा एवार्ड आदि पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
कल्पना कला केंद्र के बच्चे नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस 16 वे वार्षिकोत्सव में पारम्परिक रूप से विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित कर समाजसेवियों को समाजसेवा की दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
समाज के अलग अलग क्षेत्रो में पारंगत समाजसेवियों को सम्मानित को सम्मानित करने के लिए पहला पुरस्कार श्री एफ बी निगम मेमोरियल एवार्ड रखा गया है। इसके अलावा समाजसेवियों को श्री एस एस गोयल मेमोरियल एवार्ड, सरदार भाग सिंह मेमोरियल एवार्ड, श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल एवार्ड, श्रीमती चंदा देवी मेमोरियल एवार्ड, श्रीमती सोनिया कोहली समाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार, श्री जे बी जयरथ मेमोरियल एवार्ड, श्रीमती सरोज भाटिया मेमोरियल एवार्ड, श्री कुँवर स्वरूप भटनागर मेमोरियल एजुकेशनल एवार्ड, चित्रांश ओम प्रकाश कम्ठान शिक्षा एवार्ड आदि पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
(अनिल श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com