नोएडा: 6 मई को आयोजित होगा बाल प्रतिभा विकास कार्यक्रम जो आये वो गाये जूनियर 2.
नोएडा, 03 मई: प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स व उसकी सहयोगी सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनदेखी बाल प्रतिभाओ के विकास को लेकर वर्ष की शुरुआत में शुरू जो आये वो गाये जूनियर कार्यक्रम श्रखंला का अगला संस्करण आगामी 6 मई को आयोजित किया जायेगा।
4 वर्ष से 14 वर्ष तक समाज की अनदेखी प्रतिभाओ को सार्वजनिक मंच देने के उद्देश्य से सुरो से सजा यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास कमसम फ़ूड जंक्शन में सायं साढ़े चार बजे से आयोजित किया जायेगा।
अनदेखी प्रतिभा विकास के सफल कार्यक्रम जो आये वो गाये की तर्ज पर अग्रिम विद्यापीठ के सक्रिय सहयोग से आयोजित हो रहे इस जूनियर जो आये वो गाये की द्वितीय संस्करण में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की लगभग ढाई दर्जन नई नन्ही प्रतिभाएं शिरकत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सार्वजनिक तौर पर करेंगी।
ट्राई ग्रुप, डीएमएस आरोही ग्रुप, स्पर्श, हारमोनी आदि संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होने वाले इस प्रतिभा विकास कार्यक्रम श्रंखला की शुरुआत बालदिवस पर पूरे जोश व उत्साह से हुई थी जिसमे चाचा नेहरू के नन्हे फरिश्तो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।
यह पूरी कार्यक्रम श्रखला आयोजक व नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में चलेगी जो नियमित रूप से हर तिमाही आयोजित की जायेगी।
इससे पूर्व गत वर्ष जो आये वो गाये का मासिक कार्यक्रम आयोजित कर 15 से 75 वर्ष तक की अनदेखी प्रतिभाओ को सार्वजनिक मंच दिया गया था।क्षेत्रवासियों ने प्रतिभा विकास के इस बदले अंदाज में बेहद रूचि दिखाई थी।उस श्रंखला का ग्रांडफिनाले कर प्रतिभाओ का प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह वर्धन किया गया था।
(अनिल श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com