उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी के साथ गिरी बिजली, छह की मौत
सोमवार तड़के भी तेज आंधी पानी से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। औरैया में फसल तबाह होने पर दो किसानों ने जान देने की कोशिश की।
लखनऊ, 30 अप्रैल: (जेएनएन) उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार देर रात आंधी-पानी और ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की घटनाए हुईं। इसमें दो वर्षीय बालक समेत छह लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। यातायात भी बाधित रहा। सोमवार तड़के भी तेज आंधी पानी से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। औरैया में फसल तबाह होने पर दो किसानों ने जान देने की कोशिश की।
गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अमेठी, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, सुलतानपुर में गेहूं और आम की फसलों को भारी नुकसान हुआ। बाराबंकी के आलापुर में टीन की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए। हरदोई में बिजली गिरने से गांव जम्हौरा गांव निवासी बटेश्वर की पत्नी रामप्यारी की मौत हो गई। अमेठी में कौहार गांव में आधी से एक पेड़ छप्पर पर जा गिरा जिसमें दबकर राजकुमारी की मौत हो गई।
बलरामपुर के पूरेबक्श दुल्हिनडीह गांव में मस्जिद की मीनार गिरने से अमीरूननिशा व उसके दो वर्षीय बेटे मोइन की मौके पर ही मौत हो गई। प्रतापगढ़ में टिन शेड ऊपर गिरने से पुरवा गांव में किशोर नीरज की मौत हो गई। इलाहाबाद के फूलपुर में शादी के दौरान आंधी आने से टेंट की पाइप विद्युत तार पर गिर गई। अंधेरा होने पर जेनरेटर चलाने गए दुल्हन के चचेरे इंजीनियर भाई ध्यानचंद यादव का हाथ विद्युत पोल से छू गया। करंट से उसकी मौत हो गई।
इटावा में काफी संख्या में पेड़ों की टहनियां, होर्डिंग्स, टिन शेड टूटकर सड़कों पर गिरे, इससे आवागमन प्रभावित हुआ। फर्रुखाबाद में ओलावृष्टि हुई। औरैया में आंधी ने किसानों को तबाह कर दिया। खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल उड़ गई। कई पेड़ भी गिर गए। पोल टूटने से कई गांवों की बिजली गुल हो गई। दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर व गोङ्क्षवदपुर में दो किसानों ने फसल तबाह होने से जान देने का प्रयास किया।
लखनऊ, कन्नौज और कानपुर में मौसम नर्म होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।
swatantrabharatnews.com