पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ गिरे ओले
आज शाम गोरखपुर में बदली बनकर छाई और बारिश बनकर जमीन पर आने लगी। देखते ही देखते पानी की बड़ी बड़ी बूंदों के बीच ओले गिरने शुरू हो गए हैं।
लखनऊ, 29 अप्रैल: (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में मौसम में तब्दीली आज शाम गोरखपुर और आसपास के इलाकों में बदली बनकर छाई और बारिश बनकर जमीन पर आने लगी। देखते ही देखते पानी की बड़ी बड़ी बूंदों के बीच ओले गिरने शुरू हो गए हैं। मौसम आज शाम करीब सात बजे ही बदला और बारिश शुरू हुई। यही हाल संतकबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा समेत आसपास केे जिलों का है। जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल का काफी हिस्सा बादलों से ढका है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को बादल छाने और बूंदाबांदी की आशंका पहले ही जता चुके हैं। माना जा रहा है कि आगामी दो-तीन दिनों लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। आज तापमान अपेक्षाकृत कम रहा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की हवा की दिशा में बदलाव होने के कारण दो दिन से मौसम बदल रहा है। उत्तरी पूर्वी दिशा से चल रही हवा ने वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ा दी। इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इसी का असर यहां के मौसम पर पड़ेगा। नरेेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार तक बदली छाई रहेगी। विभाग के मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र के मुताबिक रविवार को बदली छाई रहेगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। डॉ. मिश्र ने बताया कि रविवार से मंगलवार के बीच आंधी भी आ सकती है। बादलों की आवाजाही के बीचे गर्मी का अहसास कुछ कम हुआ।
swatantrabharatnews.com