26 नवम्बर - मुंबई हमला: पाकिस्तान ने मुख्य वकील को हटाया
सरकारी वकील अजहर को सिर्फ 26/11 मामले से अलग किया गया है, बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले की सुनवाई में वह बने हुए हैं.
नयी दिल्ली, २९ अप्रैल: (भाषा) ऐसे कई मौके आए हैं, जब वैश्विक मंच पर पाकिस्तान ने आतंकियों के साथ सख्ती बरतने की बात कही है. हर बार पाकिस्तान की दलील होती है कि वह खुद आतंक से परेशान है, लिहाजा वह आतंकियों को बढ़ावा देने का काम नहीं कर सकता. लेकिन हर बार की तरह एकबार फिर पाकिस्तान का झूठ सबके सामने आ गया है.
26/11 के मुंबई हमलों की बात करें तो पाकिस्तान ने बार-बार अपना रवैया बदला है. पाकिस्तान ने एकबार फिर 26/11 के केस को प्रभावित करने की कोशिश की है. इसबार उसने फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के विशेष वकील चौधरी अजहर को हटा दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि 'वकील सरकार की लाइन पर नहीं चल रहे हैं.' 2009 में हुए मुंबई हमले के बाद वह लगातार इस केस को लीड कर रहे थे.
पाकिस्तान सरकार के इस फैसले से 26/11 हादसे में मारे गए भारतीयों को न्याय दिलाने की भारत की कोशिश को झटका लग सकता है. पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि अजहर को बता दिया गया है कि अब उनकी जरूरत नहीं है. उन्हें सिर्फ मुंबई हमले के मामले से अलग किया गया है. वह बेनजीर भुट्टो की हत्या के केस में बने रहेंगे.
swatantrabharatnews.com