शाम 08 बजे तक के मुख्य समाचार
लखनऊ, 26 अप्रैल: आज शाम 08 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
1. दि. मोदी चीन यात्रा
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर आज रवाना हो गए जहां वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अनौचारिक शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे ।
2. दि. मोदी किसान शहर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए कम लागत में अच्छी कमाई सुनिश्चित करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य बेहतर करने, किसानों की उत्पाद खरीद व्यवस्था तथा ई मंडी प्रणाली तैयार करने के साथ साथ पशुपालन पर जोर दिया जा रहा है ।
3. दि. कांग्रेस न्यायाधीश
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. एम. जोसेफ के नाम को मंजूरी नहीं दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'बदले की राजनीति' करने का आरोप लगाया।
4. दि. विधि- न्यायालय कोलेजियम सरकार
नयी दिल्ली, सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय की कोलेजियम से कहा कि वह न्यायमूर्ति के एम जोसेफ को शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने की अपनी सिफारिश पर पुन: विचार करे।
5. प्रादे. जम्मू पाकिस्तान गोलाबारी
जम्मू, पाकिस्तानी सेना ने आज संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों और गांवों को मोर्टार गोलों से निशाना बनाया।
6. प्रादे. लीड ट्रेन गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दुदही रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन के पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ जाने से 13 बच्चों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये । वि24 चीन विमान ताइवान
7. बीजिंग.
चीन की वायु सेना ताइवान के आसपास अभ्यास कर रही है और इस अभ्यास में लड़ाकू विमानों, पूर्व चेतावनी वाले विमानों और लंबी दूरी तक जाने में सक्षम एच-छह के बमवर्षक विमानों को भी शामिल किया गया है । वि39 पाक अदालत आसिफ इस्लामाबाद, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य करार दे दिया।
8. अर्थ शेयर बंद
मुंबई, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 212 अंक से अधिक की तेजी के साथ करीब तीन महीने के उच्च स्तर 34,713.60 अंक पर बंद हुआ।
9. अर्थ प्रभु -अमेरिका वीजा
नयी दिल्ली, एच1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने से रोकने के निर्णय पर निराशा जाहिर करते हुए भारत ने आज उम्मीद जाहिर की कि ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे पर पुनर्विचार करेगा।
10. अर्थ फेसबुक मुनाफा
सैन फ्रांसिस्को, डेटा लीक मामले में आलोचनाओं का सामना कर रही सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मुनाफे में जनवरी-मार्च तिमाही में तेज उछाल आया है।
11. खेल बैडमिंटन भारत
वुहान (चीन), राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी करते हुए आज यहां एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
12. खेल हाकी भारत जूनियर
बैकाक, भारतीय जूनियर पुरूष और महिला हाकी टीमों ने यहां चल रहे युवा ओलंपिक खेल क्वालीफायर्स के दूसरे दिन भी आज अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रमश: जापान और दक्षिण कोरिया को करारी शिकस्त दी।
swatantrabharatnews.com