कुशीनगर रेल हादसा: देश के सभी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे गेट लगाना और उस पर प्रशिक्षित गेट मैनों की पोस्टिंग ही सच्ची श्रद्धांजलि.
स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने और स्टेशनों पर कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित करने से पहले देश के सभी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक लगाया जाय और उस पर प्रशिक्षित गेट मैनों की सुरक्षा उपकरणों के साथ पोस्टिंग की जाय. ___ [सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी]
कुशीनगर, 26 अप्रैल: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में आज सुबह सीवान-गोरखपुर रेल खण्ड पर आज सुबह मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर एक स्कूल वाहन और ट्रेन के बीच हुइ भीषण टक्कर में कम से कम 13 बच्चों की मृत्यु हो गई तथा चालक सहित सात बच्चे घायल हो गए।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने अपने गृह जनपद- कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस अपार दुःख को जीवन भर सहने की ताकत और हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष- श्रीवास्तव जो एक रिटायर्ड रेलवे इंजिनियर और रेल सेवक संघ के महामंत्री भी हैं, ने कहा कि, आज उन्हें अपार पीड़ा हो रही है कि, रेल मंत्रालय तथा राज्य और केंद्र सरकार जनता के धन को लूटने के लिए आये दिन नयी-नयी योजनाओं को बनाकर अनाप- सनाप धन खर्च कर रहे हैं, लेकिन देश की आज़ादी के 71 वर्षों बाद भी देश के सभी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक अथवा रोड ओवर ब्रिज नहीं बन सके और ना ही सभी रेलवे फाटक पर रेल की सुरक्षा और संरक्षा के नियमों के तहत प्रशिक्षित गेट मैनों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ही तैनान किया जा सका और यही कारण है कि, आये दिन रेलवे क्रासिंग पर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
श्रीवास्तव ने कहा कि, यदि मुख्य मंत्री, रेल मंत्री और प्रधान मंत्री इस प्रकार के दुर्घटनाओं को भविष्य में रोकना चाहते हों तो सबसे पहले देश के सभी मानव रहित रेल फाटकों पर रेलवे के प्रशिक्षित गेट मैनो की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाय और सभी लेवल क्रासिंग पर रेलवे फाटक लगाएं जांय. यही इन बच्चों के प्रति सच्ची श्रद्दांजलि होगी.
(File Photo Of Sachida Nand Srivastava)
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (U.P.) - श्रीवास्तव ने देश के प्रधान मंत्री, रेल मंत्री और मुख्य मंत्री से ट्वीट कर मांग की कि, "स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने और स्टेशनों पर कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित करने से पहले देश के सभी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक लगाया जाय और उस पर प्रशिक्षित गेट मैनों की सुरक्षा उपकरणों के साथ पोस्टिंग की जाय.
@narendramodi स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने और स्टेशनों पर कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित करने से पहले देश के सभी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक लगाया जाय और उस पर प्रशिक्षित गेट मैनों की सुरक्षा उपकरणों के साथ पोस्टिंग की जाय.
-
-
You Retweeted
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) Retweeted TIMES NOW
कुशीनगर रेल हादसे का कारण: देश की आज़ादी के 71 वर्षों बाद भी देश के सभी रेलवे-क्रासिंग पर रेलवे-फाटक/रोडओवर ब्रिज नहीं बन सके और ना ही सभी रेलवे फाटक पर रेल की सुरक्षा-संरक्षा नियमों के तहत प्रशिक्षित गेटमैनों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ही तैनान किया जा सका.
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) added,
UP CM Yogi Adityanath expresses grief over tragic school bus accident in Kushinagar, U.P -
You Retweeted
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) Retweeted TIMES NOW
कुशीनगर रेल हादसा: देश के सभी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे गेट लगाना और उस पर प्रशिक्षित गेट मैनों की पोस्टिंग ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष (U.P.) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) added,
-
You Retweeted
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) Retweeted TIMES NOW
स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने और स्टेशनों पर कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित करने से पहले देश के सभी रेलवे-क्रासिंग पर रेलवे-फाटक लगाया जाय और उसपर प्रशिक्षित गेटमैनों की सुरक्षा उपकरणों के साथ पोस्टिंग की जाय. सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष(UP) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) added,
UP CM Yogi Adityanath expresses grief over tragic school bus accident in Kushinagar, U.P -
You Retweeted
कुशीनगर रेल हादसे का कारण: देश की आज़ादी के 71 वर्षों बाद भी देश के सभी रेलवे-क्रासिंग पर रेलवे-फाटक/रोडओवर ब्रिज नहीं बन सके और ना ही सभी रेलवे फाटक पर रेल की सुरक्षा-संरक्षा नियमों के तहत प्रशिक्षित गेटमैनों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ही तैनान किया जा सका.
-
You Retweeted
प्रधानमंत्री/रेलमंत्री/मुख्यमंत्री "स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने और स्टेशनों पर कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित करने से पहले देश के सभी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक लगवाने और उस पर प्रशिक्षित गेटमैनों की सुरक्षा उपकरणों के साथ पोस्टिंग अथवा रोड-ओवर ब्रिज बनाने का आदेश जारी करें".
swatantrabharatnews.com