जल निगम भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री आजम खान सहित 5 के खिलाफ FIR
आजम खान के साथ पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह, ओएसडी अफाक, पीके आसुदानी और चीफ इंजीनियर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
लखनऊ, (उ..प्र.), 25 अप्रैल: जल निगम भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. आजम के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं आजम खान के साथ पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह, ओएसडी अफाक, पीके आसुदानी और चीफ इंजीनियर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल जल निगम भर्ती घोटाले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और तत्कालीन एमडी पीके आसुदानी व अन्य के खिलाफ एसआईटी ने योगी सरकार को रिपोर्ट सौंप दी थी. रिपोर्ट में आजम खान और आशुदानी व अन्य पर मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी गई थी. शासन से अनुमति मिलते ही एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई.
उधर मामले में आजम खान का कहना है कि अदालतों के फैसले उनके पक्ष में हैं लेकिन राजनेताओं का फैसला उन जैसे लोगों को प्रताड़ित करने का है. उन्होंने कहा कि नौकरियां देने के जुर्म में अगर जेल जाना पड़ता है तो जाएंगे. आजम ने कहा कि नौकरी दी है भाई. कोई करप्शन का चार्ज नहीं है. न हमारे ऊपर और न उस वक़्त के किसी अधिकारी के ऊपर.
उन्होंने कहा कि नौकरियां दीं और इस तरह की दी हैं कि हाईकोर्ट ने भी ज्वाइन कराने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में सरकार अपील के लिए गई, जहां अपील ख़ारिज हो गई. सपा नेता ने कहा कि अदालतों का फैसला यह है लेकिन राजनेताओं का फैसला हमारे जैसे लोगों को प्रताड़ित करने का है. आज़म खान ने कहा कि नौकरियां देने के जुर्म में अगर जेल जाना पड़ता है तो जाएंगे.
बता दें अखिलेश सरकार में जल निगम में 1300 पदों पर भर्तियां हुई थीं. आजम खान जल निगम के अध्यक्ष थे. अपनी रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा है कि आजम के खिलाफ भ्रष्टाचार समेत कई आरोपों के पर्याप्त सबूत हैं. एसआईटी इंचार्ज आलोक प्रसाद ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अभियोग चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.
(साभार- न्यूज़- 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com